ETV Bharat / state

आम के शौकीनों का इंतजार खत्म, पहली खेप दिल्ली के लिए रवाना

मलिहाबादी दशहरी आम अब तैयार हो चुका है. इसी के साथ आम की टूट भी शुरू कर दी गई है. आज लखनऊ के मलिहाबादी आम बगान से आम की पहली खेप दिल्ली के लिए रवाना की गई. अब दूसरे शहरों में भी आम की खेप पहुंचाई जाएगी.

दशहरी आम
दशहरी आम
author img

By

Published : May 23, 2021, 1:28 PM IST

लखनऊ: मलिहाबादी दशहरी आम के शौकीनों को अब और पके आम का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आम की पहली खेप दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है. मंडी में आम के अच्छे दाम की आस लगाए बैठे बागवानों को इस बार बहुत उम्मीदें हैं. दशहरी आम स्थानीय मंडी में भी जल्द ही अपनी आमद दर्ज कराएगा. शैकीनों को इसी सप्ताह से पका आम मिलने की उम्मीद है.

अब और नहीं करना होगा आम का इंतजार

आम की पहली खेप दिल्ली रवाना

मलिहाबादी दशहरी आम सभी लोगों को अपना स्वाद चखाने के लिए तैयार है. फलपट्टी क्षेत्र से हमेशा 20 मई को आम की पहली खेप दिल्ली मंडी के लिए रवाना होती थी, लेकिन इस बार खराब मौसम के कारण आम की तैयारी में कुछ देरी हो गई. इससे आम की बिक्री कुछ दिन पिछड़ गई. 23 मई को आम की पहली खेप दिल्ली के लिए रवाना हो रही है.

दशहरी आम सप्लाई के लिए तैयार.
दशहरी आम सप्लाई के लिए तैयार.
आम के दामों से सन्तुष्ट दिखे बागवान

रहीमाबाद के आम व्यापारी फारूक अली ने बताया कि दो दिन पहले थोड़ा आम दिल्ली मंडी भेजा गया था. जिसकी बिक्री से बागवान थोड़ा खुश दिखे. आम दिल्ली मंडी में 250 रुपये से लेकर 350 रुपये प्रति पेटी बिका. जुटटा (छोटी दो पेटी) 280 से लेकर 500 रुपये तक बिका. दिल्ली की मंडी में आम पहुंचने के साथ ही क्षेत्र में आम की टूट भी धीरे-धीरे शुरू हो गई है, जो देश की अन्य प्रमुख मंडियों में अपनी आमद दर्ज कराएगा.

पेड़ से पके आम तोड़ रहे बागवान.
पेड़ से पके आम तोड़ रहे बागवान.
एक सप्ताह में लोकल मंडियों में भी पहुंचेगा दशहरी

समय से आम की टूट शुरू होने की वजह से अब आगामी एक सप्ताह के अंदर क्षेत्र की लोकल मंडी कानपुर, इटावा, बनारस सहित देश की प्रमुख मंड़ियों में दशहरी आम पहुंच जाएगा. वहां से आम व्यापारी आम को खरीद कर उसे देश के विभिन्न राज्यों में भेजेंगे. दिल्ली से आम का कारोबार करने वाले व्यापारी मुशर्रफ अली ने बताया कि आम की पहली खेप 22 मई को दिल्ली मंडी भेजी जा रही है. अब प्रतिदिन एक या दो ट्रक आम दिल्ली मंडी के लिये भेजा जाएगा. इस बार फलपट्टी क्षेत्र में आम का उत्पादन कम हुआ है. उम्मीद है कि इस बार आम के उचित दाम मिल सकेंगे, जिससे बागवानों को लाभ मिल सकेगा.

आम के शौकीनों के लिए तैयार है दशहरी.
आम के शौकीनों के लिए तैयार है दशहरी.
कोविड गाइडलाइन के साथ हुई आम के टूट की शुरुआत

मलिहाबाद के बागवान और आम खरीदार सर्वेश और महेश ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. हम लोगों ने आज कोविड के नियमों का पालन करते हुए आम के टूट की शुरुआत की है. पिछले साल तो कोरोना लॉकडाउन से काफी नुकसान हुआ था. इस बार दूसरी लहर चल रही है और जिस तरह से संक्रमितों की संख्या में कमी और रिकवरी दर में भारी इजाफा हो रहा है, इससे लग रहा है कि बहुत जल्द स्थिति सामान्य हो जाएगी. लोग शारीरिक दूरी और मास्क के साथ आम की खरीदारी करेंगे.

क्षेत्र से 6 से ज्यादा गाड़ियां दिल्ली हुईं रवाना

आम का करोबार करने वाले मोहम्मद रऊफ ने बताया कि दिल्ली की मंडी में आम पहुंचना शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि आम की पहली खेप लेकर 6 से ज्यादा गाड़ियां दिल्ली के लिए रवाना हुईं. इनमें करीब 10 हजार पेटी आम होगा. आम कारोबारी रामगोपाल यादव ने बताया कि यहां की लोकल मंडी में आम बेचने वाले फलपट्टी के कई बागवानों के फोन आये हैं. बागवानों का कहना है कि आम पूरी तरह से तैयार है. वहीं दिल्ली मंडी से जो आम की बिक्री आई है, उससे बागवानों में ज्यादा खुशी देखने को नहीं मिली. भले ही इस बार दशहरी आम की पैदावार गत वर्ष की अपेक्षा काफी कम है. इससे आम की कीमतों में काफी उछाल की उम्मीद है.

मलिहाबाद से आम की पहली खेप दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है. मंडी में आम के अच्छे दाम की आस लगाए बैठे बागवानों को इस बार बहुत उम्मीदें हैं. दशहरी आम स्थानीय मंडी में भी जल्द ही अपनी आमद दर्ज कराएगा.

-सर्वेश कुमार, बगवान

लखनऊ: मलिहाबादी दशहरी आम के शौकीनों को अब और पके आम का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आम की पहली खेप दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है. मंडी में आम के अच्छे दाम की आस लगाए बैठे बागवानों को इस बार बहुत उम्मीदें हैं. दशहरी आम स्थानीय मंडी में भी जल्द ही अपनी आमद दर्ज कराएगा. शैकीनों को इसी सप्ताह से पका आम मिलने की उम्मीद है.

अब और नहीं करना होगा आम का इंतजार

आम की पहली खेप दिल्ली रवाना

मलिहाबादी दशहरी आम सभी लोगों को अपना स्वाद चखाने के लिए तैयार है. फलपट्टी क्षेत्र से हमेशा 20 मई को आम की पहली खेप दिल्ली मंडी के लिए रवाना होती थी, लेकिन इस बार खराब मौसम के कारण आम की तैयारी में कुछ देरी हो गई. इससे आम की बिक्री कुछ दिन पिछड़ गई. 23 मई को आम की पहली खेप दिल्ली के लिए रवाना हो रही है.

दशहरी आम सप्लाई के लिए तैयार.
दशहरी आम सप्लाई के लिए तैयार.
आम के दामों से सन्तुष्ट दिखे बागवान

रहीमाबाद के आम व्यापारी फारूक अली ने बताया कि दो दिन पहले थोड़ा आम दिल्ली मंडी भेजा गया था. जिसकी बिक्री से बागवान थोड़ा खुश दिखे. आम दिल्ली मंडी में 250 रुपये से लेकर 350 रुपये प्रति पेटी बिका. जुटटा (छोटी दो पेटी) 280 से लेकर 500 रुपये तक बिका. दिल्ली की मंडी में आम पहुंचने के साथ ही क्षेत्र में आम की टूट भी धीरे-धीरे शुरू हो गई है, जो देश की अन्य प्रमुख मंडियों में अपनी आमद दर्ज कराएगा.

पेड़ से पके आम तोड़ रहे बागवान.
पेड़ से पके आम तोड़ रहे बागवान.
एक सप्ताह में लोकल मंडियों में भी पहुंचेगा दशहरी

समय से आम की टूट शुरू होने की वजह से अब आगामी एक सप्ताह के अंदर क्षेत्र की लोकल मंडी कानपुर, इटावा, बनारस सहित देश की प्रमुख मंड़ियों में दशहरी आम पहुंच जाएगा. वहां से आम व्यापारी आम को खरीद कर उसे देश के विभिन्न राज्यों में भेजेंगे. दिल्ली से आम का कारोबार करने वाले व्यापारी मुशर्रफ अली ने बताया कि आम की पहली खेप 22 मई को दिल्ली मंडी भेजी जा रही है. अब प्रतिदिन एक या दो ट्रक आम दिल्ली मंडी के लिये भेजा जाएगा. इस बार फलपट्टी क्षेत्र में आम का उत्पादन कम हुआ है. उम्मीद है कि इस बार आम के उचित दाम मिल सकेंगे, जिससे बागवानों को लाभ मिल सकेगा.

आम के शौकीनों के लिए तैयार है दशहरी.
आम के शौकीनों के लिए तैयार है दशहरी.
कोविड गाइडलाइन के साथ हुई आम के टूट की शुरुआत

मलिहाबाद के बागवान और आम खरीदार सर्वेश और महेश ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. हम लोगों ने आज कोविड के नियमों का पालन करते हुए आम के टूट की शुरुआत की है. पिछले साल तो कोरोना लॉकडाउन से काफी नुकसान हुआ था. इस बार दूसरी लहर चल रही है और जिस तरह से संक्रमितों की संख्या में कमी और रिकवरी दर में भारी इजाफा हो रहा है, इससे लग रहा है कि बहुत जल्द स्थिति सामान्य हो जाएगी. लोग शारीरिक दूरी और मास्क के साथ आम की खरीदारी करेंगे.

क्षेत्र से 6 से ज्यादा गाड़ियां दिल्ली हुईं रवाना

आम का करोबार करने वाले मोहम्मद रऊफ ने बताया कि दिल्ली की मंडी में आम पहुंचना शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि आम की पहली खेप लेकर 6 से ज्यादा गाड़ियां दिल्ली के लिए रवाना हुईं. इनमें करीब 10 हजार पेटी आम होगा. आम कारोबारी रामगोपाल यादव ने बताया कि यहां की लोकल मंडी में आम बेचने वाले फलपट्टी के कई बागवानों के फोन आये हैं. बागवानों का कहना है कि आम पूरी तरह से तैयार है. वहीं दिल्ली मंडी से जो आम की बिक्री आई है, उससे बागवानों में ज्यादा खुशी देखने को नहीं मिली. भले ही इस बार दशहरी आम की पैदावार गत वर्ष की अपेक्षा काफी कम है. इससे आम की कीमतों में काफी उछाल की उम्मीद है.

मलिहाबाद से आम की पहली खेप दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है. मंडी में आम के अच्छे दाम की आस लगाए बैठे बागवानों को इस बार बहुत उम्मीदें हैं. दशहरी आम स्थानीय मंडी में भी जल्द ही अपनी आमद दर्ज कराएगा.

-सर्वेश कुमार, बगवान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.