लखनऊः एसीजेएम शांतनु त्यागी ने डांस का कार्यक्रम रद्द करने व टिकट का पैसा वापस न करने के एक मामले में मशहूर डांसर सपना चौधरी की नियमित जमानत अर्जी मंजूर कर ली है. उन्होंने सपना को 60 हजार की दो जमानत व इतनी ही धनराशि का निजी बंधपत्र दाखिल करने का आदेश दिया है.
बुधवार को अदालत के समक्ष सपना चौधरी हाजिर हुईं व नियमित जमानत अर्जी मंजूर करने की मांग की. बीते 10 मई को इस मामले में मुल्जिमा सपना चौधरी ने अदालत में आत्मसमर्पण किया था तबसे वह अंतरिम जमानत पर रिहा थी.
दरअसल, 14 अक्टूबर, 2018 को इस मामले की एफआईआर एसआई फिरोज खान ने थाना आशियाना में दर्ज कराई थी जिसके मुताबिक 13 अक्टूबर, 2018 को स्मृति उपवन में दोपहर तीन बजे से रात्रि 10 बजे तक सपना समेत अन्य कलाकारों का प्रोग्राम था. इसके लिए प्रति व्यक्ति तीन सौ रुपए में ऑनलाइन व ऑफलाइन टिकट बेचा गया था. इस प्रोग्राम को देखने के लिए हजारों टिकट धारक मौजूद थे लेकिन रात्रि 10 बजे तक सपना चौधरी नहीं आईं तो उन्होंने हंगामा कर दिया. टिकट धारकों का पैसा भी वापस नहीं किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप