लखनऊः ग्रामीण थाना क्षेत्र में दादा-पोती के रिश्तों को तार तार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां रिश्ते में दादा लगने वाला एक शख्स नौ साल की पोती को पैसों का लालच देकर सूनसान जगह ले गया. वहां उसने अश्लील हरकत की. बालिका ने किसी तरह भागकर जान बचाई.
एक नौ साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. तभी रिश्ते में लगने वाला एक दादा उसे पैसों का लालच देकर सूनसान जगह पर ले गया. वहां उसने बच्ची से अश्लीलता की. बच्ची ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और घर तक पहुंची.
बालिका ने आपबीती माता-पिता को बताई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. चंद घटों में ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सियाराम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप