ETV Bharat / state

हुनर हाट में लोक कलाकारों ने बांधा समां - लखनऊ ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में हुनर हाट का आयोजन किया गया है. उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर हाट में 24 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. अपने लोकनृत्य और गीत-संगीत से कलाकारों ने सबका मन मोह लिया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम
सांस्कृतिक कार्यक्रम
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 3:30 AM IST

लखनऊ : राजधानी के शहीद पथ स्थित अवध शिल्पग्राम में हुनर हाट का आयोजन किया गया है. हुनर हाट में उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न प्रदेशों से आए शिल्पकारों ने अपने-अपने उत्पादों की दुकानें लगाई हैं. हाट में एक सांस्कृतिक पंडाल भी लगाया गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस सांस्कृतिक पंडाल में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले लोक नृत्य, लोक संगीत कलाकारों की तरफ से हुनर हाट में अपने-अपने प्रदेश के लोकगीत व लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए.

हुनर हाट में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

लोकनृत्य और गीतों पर जमकर झूमे दर्शक

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रसिद्ध लोक नृत्य और लोक संगीत प्रस्तुत किए गए. इनमें मथुरा की दीपिका ने बम रसिया नामक लोक नृत्य पेश किया, जिसमें बरसाना की फूलों वाली होली की बेहतरीन प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया. सर्दी के मौसम में फागुन में खेले जाने वाले फूलों की होली के आनंद ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. आजमगढ़ से आए मुन्ना लाल ने धोबिया नृत्य दिखाया, जिसके बोल जय हो जय हो भारत माता की, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में सब ही भाई-भाई ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. बुंदेलखंड की ममता ने चरकुला नृत्य से समा बांध दिया.

हुनर हाट का आयोजन
हुनर हाट का आयोजन

कलाकारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोरखपुर से आई हिना मौर्या भोजपुरी लोक गायन, वाराणसी से आई रीना देवी बिरहा लोक गायन, लखनऊ की संतोष शिप्रा अवधी लोक गायन, रायबरेली के शीलू सिंह राजपूत आल्हा गायन, गोरखपुर के पवन पंछी निर्गुण कबीर गायन, आगरा के महावीर सिंह चाहर जिकड़ी भजन, श्रावस्ती के सुरेंद्र कुमार थारू जनजाति लोक नृत्य, सोनभद्र के गजाधर करमा आदिवासी लोक नृत्य ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

लखनऊ : राजधानी के शहीद पथ स्थित अवध शिल्पग्राम में हुनर हाट का आयोजन किया गया है. हुनर हाट में उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न प्रदेशों से आए शिल्पकारों ने अपने-अपने उत्पादों की दुकानें लगाई हैं. हाट में एक सांस्कृतिक पंडाल भी लगाया गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस सांस्कृतिक पंडाल में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले लोक नृत्य, लोक संगीत कलाकारों की तरफ से हुनर हाट में अपने-अपने प्रदेश के लोकगीत व लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए.

हुनर हाट में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

लोकनृत्य और गीतों पर जमकर झूमे दर्शक

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रसिद्ध लोक नृत्य और लोक संगीत प्रस्तुत किए गए. इनमें मथुरा की दीपिका ने बम रसिया नामक लोक नृत्य पेश किया, जिसमें बरसाना की फूलों वाली होली की बेहतरीन प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया. सर्दी के मौसम में फागुन में खेले जाने वाले फूलों की होली के आनंद ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. आजमगढ़ से आए मुन्ना लाल ने धोबिया नृत्य दिखाया, जिसके बोल जय हो जय हो भारत माता की, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में सब ही भाई-भाई ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. बुंदेलखंड की ममता ने चरकुला नृत्य से समा बांध दिया.

हुनर हाट का आयोजन
हुनर हाट का आयोजन

कलाकारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोरखपुर से आई हिना मौर्या भोजपुरी लोक गायन, वाराणसी से आई रीना देवी बिरहा लोक गायन, लखनऊ की संतोष शिप्रा अवधी लोक गायन, रायबरेली के शीलू सिंह राजपूत आल्हा गायन, गोरखपुर के पवन पंछी निर्गुण कबीर गायन, आगरा के महावीर सिंह चाहर जिकड़ी भजन, श्रावस्ती के सुरेंद्र कुमार थारू जनजाति लोक नृत्य, सोनभद्र के गजाधर करमा आदिवासी लोक नृत्य ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.