लखनऊः केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) बुधवार सुबह 9ः30 बजे से शुरू हो गई. दो दिनों तक चलने वाली परीक्षा में 10 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है. अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पहले ही जारी किए जा चुके हैं. सीटीईटी के लिए शहर में 16 केन्द्र बनाए गए हैं. सीटीईटी की परीक्षा पहली बार ऑनलाइन (online exam) कराई जा रही है.
सीटीईटी की परीक्षा (ctet exam) दो पॉलियों में होंगी. पहली पॉली सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12 बजे खत्म होगी. इसी प्रकार दूसरी पॉली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (Exam Computer Based Test) मोड में होगी. पूरी परीक्षा की अवधि ढाई घंटे होगी. शहर में करीब 10 हजार अभ्यर्थी रीक्षा देंगे. पहले दिन पांच हजार और दूसरे दिन पांच हजार विद्यार्थी शहर के 13 ऑनलाइन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे. जिला प्रशासन ने सभी तैयारियों पूरी कर ली हैं. इस परीक्षा की जिम्मेदारी केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) को सौंपी है.
परीक्षा केन्द्र पर दो घंटे पहले पहुंचना होगा : अभ्यर्थी को पहली पारी के लिए सुबह 7.30 बजे और दूसरी पारी के लिए दोपहर 12.30 बजे यानी परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा, जो विद्यार्थी पहली पारी में सुबह 9.30 बजे के बाद और दूसरी पारी में दोपहर 2.30 बजे के बाद रिपोर्ट करते हैं, उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्हें सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और परीक्षा के दौरान उनका पालन करें.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में अप्रैल तक खुलेंगे कई स्क्रैप सेंटर, तैयारियां तेज