लखनऊ : यूपी में पर्यटन बढ़ाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार गंभीर है और यही कारण है कि कोविड-19 संक्रमण के बाद सरकार लगातार पर्यटन की संभावनाएं तलाश रही है. इसी क्रम में वाराणसी से लेकर प्रयागराज के संगम तक गंगा में यूपी पर्यटन विभाग क्रूज चलाएगा, जिससे देश व प्रदेश के लोग इस रोमांचक यात्रा का आनंद ले सकेंगे.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम का कहना है कि निश्चित रूप से प्रदेश की सभी नदियों में क्रूज की स्टडी की जा रही है. सरकार द्वारा की जा रही इस स्टडी में पाया गया कि वाराणसी में गंगा नदी में बहुत से ऐसे स्टेच हैं, जहां पर क्रूज चलाए जा सकते हैं. प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम का कहना है कि क्रूज चलाने के लिए पर्याप्त डेफट व पानी का वॉल्यूम भी चाहिए. ऐसे में पर्यटन विभाग लगातार स्टडी कर रहा है.
वाराणसी से प्रयागराज तक चलेगा क्रूज
प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम का कहना है कि वाराणसी से प्रयागराज तक क्रूज चलाया जाएगा और इसके लिए इंग्लैंड वॉटरवेज अथॉरिटी के साथ एमओयू पर साइन भी किया जा चुका है. अगले सप्ताह तक दो क्रूज मिल भी जाएंगे. प्रमुख सचिव संस्कृति का कहना है कि यह क्रूज वाराणसी से चुनार फोर्ट मिर्जापुर मां विंध्यवासिनी धाम के साथ संगम तट तक जाएगा.
ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की प्लानिंग
प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम का कहना है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के प्रयास में पर्यटन विभाग लगा हुआ है. लोगों की डिमांड के आधार पर वीकेंड पैकेज भी बनाया जाएगा, जिसमें संस्कृति को समझते हुए फोक डांस, म्यूजिक, क्लासिक म्यूजिक की परफारमेंस कराते हुए पर्यटकों को क्रूज के माध्यम से रोमांचक यात्रा कराई जाएगी.
बड़े डैम और कैनाल में चलेंगे छोटे क्रूज
प्रमुख सचिव संस्कृति का कहना है कि प्रदेश के बड़े डैम व कैनाल में भी मिनी क्रूज चलाए जाएंगे. इसके साथ ही जितने भी धार्मिक आस्था के केंद्र हैं, इन स्थलों पर भी छोटे क्रूज चलाने पर विचार किया जा रहा है.
पर्यटन का बड़ा केंद्र बन कर उभरा अयोध्या
प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम का कहना है कि निश्चित रूप से अयोध्या यूपी में पर्यटन का एक बड़ा केंद्र बन कर उभरा है. पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिसे देखते हुए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. आने वाले दिनों में अयोध्या में भी क्रूज चलाए जाएंगे.