लखनऊ: रविवार को माल के एक गांव में कुछ कौए मृत पाए गए थे. स्वास्थ विभाग और वन विभाग की टीमों ने दवा का छिड़काव कर कौओं के शवों को जांच के लिए भेज दिया था, जहां उन मृत कौओं की बर्ड फ्लू की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. कौओं की मौत अधिक ठंढ लगने की वजह से निमोनिया से हुई है.
लखनऊ के माल के पारा भदराही गांव में हरिशंकर के बाग में कुछ कौए रविवार को मृत पाए गए. इसकी सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था. सूचना पर स्वास्थ एवं वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कौओं को जांच के लिए भेज दिया था. जांच के बाद उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिससे क्षेत्र के पोल्ट्री फॉर्म संचालकों ने राहत भरी सांस ली है.
वन अधिकारी श्रीकान्त शर्मा ने बताया कि रविवार को माल के एक गांव में 4 से 5 कव्वे मृत मिले थे, जिनकी जानकारी होने पर तत्काल कौओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. यहां कौओं के मौत की पुष्टि ठंड लगने के कारण हुई है. साथ ही वन अधिकारी ने बताया कि इन कौओं की मौत के बाद क्षेत्र में अभी तक और कोई ऐसी सूचना की जानकारी नहीं प्राप्त हुई हैं.