ETV Bharat / state

गंग नहर से निकला मगरमच्छ, गांव में मचा हड़कम्प - गंग नहर से निकला मगरमच्छ

अलीगढ़ के गंगीरी रोड किनारे बसे भवन खेड़ा गांव के करीब में खेत में मगरमच्छ दिखने के बाद ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ कर गंगा नदी में छोड़ दिया.

गांव में निकला मगरमच्छ
गांव में निकला मगरमच्छ
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 11:43 AM IST

अलीगढ़ : जिले में गंगीरी रोड किनारे बसे भवन खेड़ा गांव के करीब खेत में मगरमच्छ दिखने के बाद ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया. बताया जा रहा है कि, ये मगरमच्छ गंग नहर से निकला था. गांव के करीब मगरमच्छ देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू कर लिया. इसके बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को सांकरा घाट पर गंगा नदी में छोड़ दिया.

गांव में निकला मगरमच्छ
गांव में निकला मगरमच्छ
गंग नहर से निकल कर खेत में पहुंचा मगरमच्छ

गंगीरी रोड किनारे बसे भवन खेड़ा गांव के कुछ किसान अपने खेते में सिंचाई कर रहे थे. इस दौरान पोखर में गांव वालों को मगरमच्छ दिखाई दिया. जिसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.

रस्सी से बांधा मगरमच्छ
रस्सी से बांधा मगरमच्छ

सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मी भवन खेड़ा गांव पहुंच गए और उन्होंने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रस्सी में बांधकर पकड़ लिया. इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी गई. मगरमच्छ को जीप में बांध कर रखा गया. वहीं अतरौली तहसील के सांकरा घाट पर गंगा नदी में मगरमच्छ को छोड़ा गया. बताया जा रहा है कि करीब में ही गंग नहर बहती है. जिस से निकलकर मगरमच्छ करीब के तालाब में पहुंच गया.

मगरमच्छ को रस्सी से बांधता वन विभाग का कर्मचारी
मगरमच्छ को रस्सी से बांधता वन विभाग का कर्मचारी

अलीगढ़ : जिले में गंगीरी रोड किनारे बसे भवन खेड़ा गांव के करीब खेत में मगरमच्छ दिखने के बाद ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया. बताया जा रहा है कि, ये मगरमच्छ गंग नहर से निकला था. गांव के करीब मगरमच्छ देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू कर लिया. इसके बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को सांकरा घाट पर गंगा नदी में छोड़ दिया.

गांव में निकला मगरमच्छ
गांव में निकला मगरमच्छ
गंग नहर से निकल कर खेत में पहुंचा मगरमच्छ

गंगीरी रोड किनारे बसे भवन खेड़ा गांव के कुछ किसान अपने खेते में सिंचाई कर रहे थे. इस दौरान पोखर में गांव वालों को मगरमच्छ दिखाई दिया. जिसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.

रस्सी से बांधा मगरमच्छ
रस्सी से बांधा मगरमच्छ

सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मी भवन खेड़ा गांव पहुंच गए और उन्होंने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रस्सी में बांधकर पकड़ लिया. इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी गई. मगरमच्छ को जीप में बांध कर रखा गया. वहीं अतरौली तहसील के सांकरा घाट पर गंगा नदी में मगरमच्छ को छोड़ा गया. बताया जा रहा है कि करीब में ही गंग नहर बहती है. जिस से निकलकर मगरमच्छ करीब के तालाब में पहुंच गया.

मगरमच्छ को रस्सी से बांधता वन विभाग का कर्मचारी
मगरमच्छ को रस्सी से बांधता वन विभाग का कर्मचारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.