ETV Bharat / state

फर्जी दस्तावेज़ से सस्ते दाम पर बेच रहा था LDA की जमीनें, पांच साल बाद चढ़ा हत्थे - fraudster aftab arrested in lucknow

लखनऊ की गोमतीनगर पुलिस ने शनिवार को पांच साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश आफताब को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. ये फर्जी कागजों की मदद से सस्ते दाम पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की जमीनें बेच रहा था.

Etv Bharat
criminal aftab arrested over selling lda lands with fake document
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 7:49 AM IST

लखनऊ: गोमतीनगर पुलिस ने पांच सालों से फरार चल रहे इनामिया को शनिवार को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. यह आरोपी लखनऊ विकास प्राधिकरण () की जमीनों को कूटरचित व फर्जी रजिस्ट्री बनाकर धोखाधड़ी कर सस्ते दाम पर लोगों को बेच दिया करता था. आरोपी के खिलाफ गोमतीनगर निवासी राजेश कुमार ने पांच साल पहले मुकदमा दर्ज कराया था.


एलडीए की फर्जी रजिस्ट्री: प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश कुमार पुत्र श्री कृष्ण निवासी विपुल खंड गोमती नगर लखनऊ ने 3 मई 2018 को थाने पर सूचना दी थी. आफताब पुत्र सादिक निवासी ग्राम जालूपुरा थाना पिहानी जनपद हरदोई लखनऊ में रहकर प्रॉपर्टी बेचने और खरीदने का काम करता था, जिससे उसकी मुलाकात 2018 में हुई. पीड़ित को प्रॉपर्टी की आवश्यकता थी. पीड़ित राजेश आफताब की बातों में आ गया और उससे प्रॉपर्टी खरीदने के लिए बोला.

आफताब ने लखनऊ में एक प्लाट दिखाकर उसकी रजिस्ट्री करा दी. लेकिन कुछ ही दिनों बाद पता चला कि आरोपी आफताब सस्ती जमीनों का लालच देकर फर्जी दस्तावेज बनाकर अपने साथियों के साथ मिल कर एलडीए की फर्जी व कूट रचित दस्तावेज बनाकर प्रलोभन देते हुए सस्ते दाम पर जमीन बेच देता है. पीड़ित को पता चला कि उसने सस्ती जमीन खरीदने के चक्कर में आफताब ने फर्जी कागजों से एलडीए की जमीन उसको बेच दी है. पीड़ित आफताब के पास गया तो उसके द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी थीं.

दिल्ली में छिपा हुआ था: प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि सस्ती जमीनों का लालच देकर फर्जी कागजों से एलडीए (Lucknow Development Authority) की जमीन आफताब लोगों को बेच दिया करता था. आफताब के खिलाफ गोमतीनगर थाने पर 4 मुकदमे दर्ज हुए थे. 3 मुकदमे 2017 में और 1 मुकदमा 2018 में अलग अलग लोगों ने दर्ज कराए गए थे. 2018 में विपुलखण्ड गोमतीनगर निवासी राजेश कुमार ने लिखाया था. आफताब की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई थीं. गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई मगर आफताब पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

पुलिस ने उसके ठिकाने का पता लगाते हुए आफताब को शनिवार को अबुल फहल एनक्लेव शाहीनबाग दिल्ली से गिरफ्तार (fraudster aftab arrested in lucknow) करने में सफलता हासिल की. मुकदमा दर्ज होने के बाद आफताब प्रदेश छोड़कर गिरफ़्तारी के डर से दिल्ली में जाकर रहने लगा था. फरार चल रहे आफताब के ऊपर पुलिस कमिश्नर लखनऊ ने 50 हजार इनाम की घोषणा की थी.

गोमतीनगर पुलिस ने पांच सालों से फरार चल रहे इनामिया को दिल्ली से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. यह आरोपी एलडीए की जमीनों को कूटरचित व फर्जी रजिस्ट्री बनाकर धोकाधड़ी कर सस्ते दामों पर लोगों को बेच दिया करता था. इसके ऊपर पचास हजार का इनाम घोषित किया गया था. (lucknow up news in hindi)

ये भी पढ़ें- लखनऊ में अलीगंज फलमंडी में भीषण आग लगी, दर्जनों दुकानें हुईं खाक

लखनऊ: गोमतीनगर पुलिस ने पांच सालों से फरार चल रहे इनामिया को शनिवार को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. यह आरोपी लखनऊ विकास प्राधिकरण () की जमीनों को कूटरचित व फर्जी रजिस्ट्री बनाकर धोखाधड़ी कर सस्ते दाम पर लोगों को बेच दिया करता था. आरोपी के खिलाफ गोमतीनगर निवासी राजेश कुमार ने पांच साल पहले मुकदमा दर्ज कराया था.


एलडीए की फर्जी रजिस्ट्री: प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश कुमार पुत्र श्री कृष्ण निवासी विपुल खंड गोमती नगर लखनऊ ने 3 मई 2018 को थाने पर सूचना दी थी. आफताब पुत्र सादिक निवासी ग्राम जालूपुरा थाना पिहानी जनपद हरदोई लखनऊ में रहकर प्रॉपर्टी बेचने और खरीदने का काम करता था, जिससे उसकी मुलाकात 2018 में हुई. पीड़ित को प्रॉपर्टी की आवश्यकता थी. पीड़ित राजेश आफताब की बातों में आ गया और उससे प्रॉपर्टी खरीदने के लिए बोला.

आफताब ने लखनऊ में एक प्लाट दिखाकर उसकी रजिस्ट्री करा दी. लेकिन कुछ ही दिनों बाद पता चला कि आरोपी आफताब सस्ती जमीनों का लालच देकर फर्जी दस्तावेज बनाकर अपने साथियों के साथ मिल कर एलडीए की फर्जी व कूट रचित दस्तावेज बनाकर प्रलोभन देते हुए सस्ते दाम पर जमीन बेच देता है. पीड़ित को पता चला कि उसने सस्ती जमीन खरीदने के चक्कर में आफताब ने फर्जी कागजों से एलडीए की जमीन उसको बेच दी है. पीड़ित आफताब के पास गया तो उसके द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी थीं.

दिल्ली में छिपा हुआ था: प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि सस्ती जमीनों का लालच देकर फर्जी कागजों से एलडीए (Lucknow Development Authority) की जमीन आफताब लोगों को बेच दिया करता था. आफताब के खिलाफ गोमतीनगर थाने पर 4 मुकदमे दर्ज हुए थे. 3 मुकदमे 2017 में और 1 मुकदमा 2018 में अलग अलग लोगों ने दर्ज कराए गए थे. 2018 में विपुलखण्ड गोमतीनगर निवासी राजेश कुमार ने लिखाया था. आफताब की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई थीं. गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई मगर आफताब पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

पुलिस ने उसके ठिकाने का पता लगाते हुए आफताब को शनिवार को अबुल फहल एनक्लेव शाहीनबाग दिल्ली से गिरफ्तार (fraudster aftab arrested in lucknow) करने में सफलता हासिल की. मुकदमा दर्ज होने के बाद आफताब प्रदेश छोड़कर गिरफ़्तारी के डर से दिल्ली में जाकर रहने लगा था. फरार चल रहे आफताब के ऊपर पुलिस कमिश्नर लखनऊ ने 50 हजार इनाम की घोषणा की थी.

गोमतीनगर पुलिस ने पांच सालों से फरार चल रहे इनामिया को दिल्ली से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. यह आरोपी एलडीए की जमीनों को कूटरचित व फर्जी रजिस्ट्री बनाकर धोकाधड़ी कर सस्ते दामों पर लोगों को बेच दिया करता था. इसके ऊपर पचास हजार का इनाम घोषित किया गया था. (lucknow up news in hindi)

ये भी पढ़ें- लखनऊ में अलीगंज फलमंडी में भीषण आग लगी, दर्जनों दुकानें हुईं खाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.