लखनऊ : राजधानी में जिस दोस्त के घर एक छात्र पार्टी करने गया, उन्हीं दोस्तों ने महज एक हजार रुपए के लिए निर्मम तरीके से हत्या कर दी. राजधानी से सौ किलोमीटर दूरी पर स्थित कानपुर में मैच के दौरान एक किशोर ने बैट्समैन को बोल्ड कर दिया तो उसके दोस्तों ने गला घोंटकर हत्या कर दी. ये दो घटनाएं ये बताने के लिए काफी हैं कि आज का युवा मानसिक रूप से कितना आक्रामक है कि छोटी से बात पर किसी की भी हत्या करने पर अमादा है.
आजकल के बच्चों में बढ़ रहा क्रोध : बलरामपुर हॉस्पिटल के मानसिक रोग विभाग के डॉ. सौरभ अहलावत इन दोनों घटनाओं को सुनकर हैरान हैं. वो कहते हैं कि असल में आज का युवा अपने टारगेट से भटकता जा रहा है. प्यार में धोखा, जलन के चलते युवा रिश्तों को समझ ही नहीं पा रहा है. कई बार स्कूल-कॉलेज में लड़कों द्वारा लड़कियों की पिटाई की घटनाएं सामने आती हैं. यही युवा जब प्यार में असफल होते हैं तो उनका क्रोध बढ़ता है और छोटी-छोटी बातों पर अपना आपा खो देते हैं, जिससे वो हत्या जैसी घटना को अंजाम देने तक में नहीं डरते हैं, हालांकि ऐसे लोग आदतन अपराधी नहीं होते हैं.
मनोचिकित्सक डॉ. देवाशीष शुक्ला कहते हैं कि 'युवाओं में अपराध के जुनून को बढ़ावा आज कल बनने वाली वेब सीरीज दे रही हैं. अधिकतर वेब सीरीज में क्राइम के विषयों को प्राथमिकता दी जा रही है, ऐसे में युवाओं की सोच भी परिवर्तित हो रही है, जो समाज के लिए दिक्कतें बढ़ा रही हैं. डॉ. देवाशीष कहते हैं कि फिल्में खासकर वेब सीरीज का प्रभाव युवाओं पर सबसे अधिक होता है.'
दोस्तों से प्रतिस्पर्धा! : स्कूल, कॉलेजों में मिडिल क्लास के छात्रों के साथ अमीर परिवार के बच्चे भी पढ़ते हैं. कई बार मिडिल क्लास परिवारों के बच्चे इन अमीर बच्चों की होड़ करने के लिए अपराधों के जरिए कमाई करने का रास्ता अपनाते हैं. दोस्तों से उधार लेते हैं और जब पैसे चुका नहीं पाते तो या तो उधार चुकाने वाला अपराध करता है या फिर पैसे देने वाला. | खुद का स्टेट्स हाई दिखाने की कोशिश! : स्कूल, कॉलेज में गर्लफ्रेंड बनाने के लिए युवा खुद का स्टेट्स हाई दिखाने की कोशिश करते हैं. इसी वजह से वो चोरियां करते हैं, जिससे वो गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने व महंगे होटलों में ले जाने का खर्च उठा सकें. | लक्जरी लाइफ स्टाइल भी बनती है घटनाओं की वजह! : आज का युवा महंगी बाइक, महंगे मोबाइल की चाहत रखते हैं, यही वजह है कि वो इन सभी को पाने के लिए चोरी व लूट और कभी-कभी हत्याओं से जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं. | युवा करते हैं पार्टी! : माना जाता है कि आज के युवा जमकर पार्टी करते हैं. इन पार्टियों के चलते कुछ युवा शराब पीने के आदि हो जाते हैं और जब घर से मिलने वाले पैसे कम पड़ते हैं तो अपराध का रास्ता चुन लेते हैं. इतना ही नहीं युवाओं से अधिकांश अपराध शराब के नशे में भी होते हैं. |
गिरफ्तार करने के बाद पुलिस करती है काउंसलिंग : लखनऊ पुलिस की प्रवक्ता डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक कहती हैं कि, 'बीते कुछ वर्षों में हमने कई ऐसी गिरफ्तारियां की हैं, जिसमें आरोपियों की उम्र 16 से 25 के बीच की है. जिसमें बाइक चोर, चेन स्नेचर, घर में चोरी और हत्या की घटनाएं शामिल होती हैं. इन आरोपियों से जब पूछताछ की जाती है तो अधिकतर आरोपी अपराध करने के पीछे अपने या अपनी महिला दोस्तों के शौक पूरा करना ही बताते हैं. डीसीपी कहती हैं कि, ऐसा नहीं है कि हम ऐसे युवा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज देते हैं और फिर उन्हें भूल जाते हैं. जब पुलिस ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करती है तो उनसे पूछताछ करने के बाद उनकी काउंसलिंग भी करती है, ताकि भविष्य में वो अपना जीवन अच्छे से गुजारें. वो बताती हैं कि आज कल के पेरेंट्स बच्चों से अपना ध्यान हटा रहे हैं, जो सबसे अधिक खतरनाक है. मां बाप को उनकी गलत आदतों पर टोकना चाहिए, ताकि उन्हें उनका डर रहे.'