लखनऊ : राजधानी के सुशांत गोल्फ़ सिटी इलाके में बीती 26 जुलाई की रात हुई कैंटीन संचालक की पीट पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. शनिवार को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपित महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस बाकी अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है.
इंस्पेक्टर अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 'मृतक राजेश तिवारी व आरोपित ललिता कोरी उर्फ स्वाति निवासी ग्राम जगन्नाथपुर थाना लंभुआ जिला सुलतानपुर हाल पता वृंदावन योजना के साथ साझे में काम करते थे. किसी बात को लेकर आपस मे झगड़ा हुआ तो राजेश ने अपनी दुकान अलग कर ली. उन्होंने बताया कि ग्राहकों को अपनी तरफ बुलाने को लेकर दोनों में अक्सर कहासुनी होती थी. ललिता मृतक से रंजिश रखने लगी थी, कई बार ललिता ने राजेश को फोन पर धमकी भी दी थी.'
पुलिस के मुताबिक, ललिता ने राजेश को मारने के लिए अपने परिचितों को बुलाया और 26 की रात उसकी पिटाई करवा दी. जब वह अधमरा हो गया तो उसे वहीं छोड़ कर चले गए. आसपास के लोगों से पुलिस को सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल भिजवाया, जहां 27 जुलाई की सुबह उसने दम तोड़ दिया.
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 'सर्विलांस टीम की मदद से आरोपित महिला ललिता कोरी उर्फ स्वाति को पीजीआई थाना क्षेत्र के बरौली गांव से गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. इस घटना में शामिल बाकी लोगों की तलाश की जा रही है.'