लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में पीएसी के इंस्पेक्टर सतीश सिंह की अय्याशियों से तंग आकर पत्नी ने ही अपने भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या करा दी. इसके लिए इंस्पेक्टर की पत्नी ने आईएएस की तैयारी कर रहे अपने छोटे भाई को दो असलहे, जीपीएस ट्रैकर और साइकिल दिलवाई थी. पुलिस ने करीब 400 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और फिर पूरे हत्याकांड का खुलासा किया.
400 कैमरों ने दिया हत्यारे साले का सुराग : डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि, मृतक पीएसी इंस्पेक्टर सतीश सिंह की गोली मारकर हत्या उसके साले देवेंद्र ने की थी. इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की पांच टीम गठित की गई थी. टीमों ने 10 किलोमीटर के दायरे पर करीब 400 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली थी. इसमें साइकिल सवार युवक ट्रेस हुआ था, जिसने कई जगह कपड़े बदले और साइकिल फेंक ऑटो से जाते दिखा था. इसके बाद टीम को कई ऐसे सुराग मिले जिससे हम मृतक इंस्पेक्टर के साले देवेंद्र तक पहुंच गए. आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद आरोपी ने तालाब में फेंके गए .032 बोर का पिस्टल भी बरामद करवाई. इसी से इंस्पेक्टर की हत्या की गई थी. खुलासे में सामने आया कि इस हत्याकांड की साजिश आरोपी साले देवेंद्र ने अपनी बहन और मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी भावना के साथ मिलकर रची थी.
जीजा के अवैध संबंधों से परेशान था आरोपी साला : पूछताछ में आरोपी देवेंद्र ने बताया कि पीएसी में तैनात उसके इंस्पेक्टर जीजा के कई लड़कियों से अवैध संबंध थे. इसे लेकर आए दिन उसकी बहन भावना से इंस्पेक्टर सतीश सिंह का झगड़ा हुआ करता था. इतना ही नहीं जब भावना विरोध जताती थी तो वह उसे पीटता भी था. ऐसे में उससे देखा नहीं गया और उसने अपनी बहन भावना के साथ मिलकर सतीश सिंह की हत्या करने की साजिश रच डाली.
साजिश के तहत दिवाली का दिन चुना : आरोपी ने बताया कि उसकी बहन भावना ने इस पूरे हत्याकांड को अंजाम देने के लिए दीपावली का दिन चुना था, ताकि पटाखों की आवाज से गोली की आवाज न सुनाई दे. आरोपी साले ने बताया कि, दीपावली के दिन इंस्पेक्टर राजाजीपुरम में अपनी बहन के घर जाने वाला था. भावना और उसने पहले से ही साजिश को अमली जामा पहना दिया था. भावना ने अपने भाई के लिए एक साइकिल, हुडी, एक पिस्टल व देशी कट्टा और एक जीपीएस ट्रैकर खरीदा था. इंस्पेक्टर सतीश सिंह की लोकेशन ट्रैक की जा सके इसलिए ट्रैकर को सतीश सिंह की क्रेटा गाड़ी में पहले से ही फिट कर दिया गया. उसे आरोपी देवेंद्र के मोबाइल से कनेक्ट कर दिया गया. वहीं दीपावली के दिन भावना ने ही इंस्पेक्टर से कहा था कि वो और उसकी बेटी उनके साथ चलेगी और बाकी लोग अलग से आएंगे.
पुलिस से बचने के लिए भांजे से मंगवा रहा था ऑनलाइन खाना : आरोपी ने पुलिस को बताया कि, उसने सर्विलांस से बचने के लिए अपना मोबाइल हजरतगंज के किराए वाले मकान में ही छोड़ दिया. इतना ही नहीं अपने भांजे से वह अपने मोबाइल के जरिए ऑनलाइन फूड ऑर्डर करवा रहा था. ताकि पुलिस को यह लगे कि वह अपने घर पर ही है. इसके बाद वह इंस्पेक्टर की लोकेशन ट्रेस करने लगा. जैसे ही इंस्पेक्टर भावना व बेटी के साथ अपने घर पहुंचा. आरोपी साइकिल से पहुंचा और पिस्टल व कट्टे से फायर कर दिया. इसके बाद फरार होकर रास्ते में कपड़े बदल लिए और साइकिल फेंक कर फरार हो गया.
सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था आरोपी साला : इंस्पेक्टर सतीश सिंह की हत्या करने वाला साला 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह, लखनऊ के हजरतगंज में किराए पर कमरा लेकर रहता था. यहां रह कर वह सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था. पूर्व में वह इलाहाबाद बैंक में लगभग 2 साल तक प्राइवेट नौकरी भी की थी. देवेंद्र पढ़ने में काफी होशियार था बीटेक कर चुका है. हालांकि वह अपनी बहन और जीजा के रिश्तों को देख कर परेशान था, जिसको लेकर कई बार वह भी इंस्पेक्टर से लड़ चुका था.
हत्याकांड में बाद पत्नी ने इंस्पेक्टर को बताया था अय्याश : हत्या की घटना के बाद मृतक इंस्पेक्टर सतीश सिंह की पत्नी भावना ने बताया था कि उनके पति की हत्या के पीछे उनकी अय्याशी कारण थी. वह प्रॉस्टिट्यूट को घर पर लाते थे, इतना ही नहीं श्रंगारनगर स्थित उनके दूसरे घर पर किराए में रहने वाली एक लड़की से भी उनके अवैध संबंध थे. मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी ने मौत के बाद ही अपने पति के चरित्र पर सवाल उठाए थे.
इंस्पेक्टर की पत्नी खुद किसी लड़के से करती थी बातचीत : हत्याकांड की जांच कर रही कृष्णानगर पुलिस ने जब इंस्पेक्टर के दूसरे घर पर रहने वाली लड़की से पूछताछ की थी, तो लड़की ने बयान दिया था कि मृतक सतीश सिंह की पत्नी भावना के खुद किसी लड़के से अवैध संबंध थे।. जिसकी जानकारी सतीश सिंह को हो गई थी. इतना ही नहीं दोनो में इस बात को लेकर कई बार झगड़ा भी हो चुका था. फिलहाल पुलिस मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी और साले को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
दरअसल, दीपावली की रात करीब ढाई बजे चौथी पीएसी प्रयागराज में तैनात इंस्पेक्टर सतीश सिंह अपनी पत्नी और बेटी के साथ राजाजीपुरम से कृष्णानगर स्थित अपने घर आए थे. जैसे ही सतीश सिंह अपने घर का ताला खोलने लगे तो बदमाश ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. इंस्पेक्टर की पत्नी भावना ने बताया था कि वो और उनकी बेटी कार में ही बैठी थी, जब उनके पति को गोली मारी गई थी. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने इंस्पेक्टर को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.