ETV Bharat / state

लड़कियों से देह व्यापार कराने वाला होटल होगा कुर्क, पुलिस कमिश्नर ने जारी किया आदेश - लड़कियों से देह व्यापार

लड़कियों से देह व्यापार कराने को लेकर सुर्खियों में आया लखनऊ में होटल प्रेम कुर्क होगा (Hotel Prem in Lucknow will be confiscated)

Etv Bharat
Etv Bharat Lucknow police hotal sex work लखनऊ में होटल प्रेम कुर्क होगा Hotel Prem in Lucknow will be confiscated लड़कियों से देह व्यापार कराने वाला होटल लड़कियों से देह व्यापार Prostitution in Lucknow
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 8:11 AM IST

लखनऊ: भोली भाली लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर उन्हे देह व्यापार के दलदल में धकेलने वाला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हजरतगंज स्थित होटल प्रेम कुर्क होगा (Hotel Prem in Lucknow will be confiscated). इसको लेकर पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर की कोर्ट ने आदेश जारी कर दिया है. पुलिस ने बीती एक जुलाई को होटल में रेड कर होटल मालिक, मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था. साथ ही कई लड़कियों को इन आरोपियों के चुंगल से आजादी दिलवाई थी.

लखनऊ में लड़कियों से देह व्यापार कराने वाला होटल प्रेम होगा कुर्क
लखनऊ में लड़कियों से देह व्यापार कराने वाला होटल प्रेम होगा कुर्क

दरअसल, हजरतगंज के लालबाग स्थित प्रेम होटल के मालिक रोहित ने कोलकाता की एक युवती को ऑनलाइन संपर्क कर नौकरी का झांसा देकर लखनऊ बुलाया था. युवती कानपुर की अपनी एक दोस्त के साथ होटल आ गई, लेकिन उसे यहां देह व्यापार में धकेल दिया गया. किसी तरह युवती ने भागकर हजरतगंज थाने अपनी आप बीती बताई. लखनऊ में देह व्यापार (Prostitution in Lucknow) का मामला सामने आने के बाद एसीपी हजरतगंज ने एक जुलाई 2023 को रेड कर होटल मालिक लालबाग के खंदारी बाजार निवासी रोहित गुप्ता, गोंडा के सरवान निवासी दीपू द्विवेदी, सीतापुर के संधना निवासी सिद्धू उर्फ सिद्ध प्रकाश और अयोध्या के रायपुर निवासी सुधांशु उर्फ वीर को गिरफ्तार किया था.

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की प्रवक्ता डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि, एक जुलाई को हुई कार्रवाई के सापेक्ष्य प्रेम होटल के मालिक के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत नोटिस जारी कर दी गई थी. जिसके आलोक में सोमवार को पुलिस आयुक्त के न्यायालय में सुनवाई हुई और होटल के खिलाफ आरोप सिद्ध मिलने पर कुर्की के संबंध में आदेश जारी किया गया. इससे पहले नाका थानांतर्गत देह व्यापार करने वाले माया होटल को भी कुर्क करने के आदेश जारी किए गए थे. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- Acid Attack in Aligarh: मकान बंटवारे को लेकर देवरानी हुई नाराज, जेठानी पर फेंका तेजाब

लखनऊ: भोली भाली लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर उन्हे देह व्यापार के दलदल में धकेलने वाला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हजरतगंज स्थित होटल प्रेम कुर्क होगा (Hotel Prem in Lucknow will be confiscated). इसको लेकर पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर की कोर्ट ने आदेश जारी कर दिया है. पुलिस ने बीती एक जुलाई को होटल में रेड कर होटल मालिक, मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था. साथ ही कई लड़कियों को इन आरोपियों के चुंगल से आजादी दिलवाई थी.

लखनऊ में लड़कियों से देह व्यापार कराने वाला होटल प्रेम होगा कुर्क
लखनऊ में लड़कियों से देह व्यापार कराने वाला होटल प्रेम होगा कुर्क

दरअसल, हजरतगंज के लालबाग स्थित प्रेम होटल के मालिक रोहित ने कोलकाता की एक युवती को ऑनलाइन संपर्क कर नौकरी का झांसा देकर लखनऊ बुलाया था. युवती कानपुर की अपनी एक दोस्त के साथ होटल आ गई, लेकिन उसे यहां देह व्यापार में धकेल दिया गया. किसी तरह युवती ने भागकर हजरतगंज थाने अपनी आप बीती बताई. लखनऊ में देह व्यापार (Prostitution in Lucknow) का मामला सामने आने के बाद एसीपी हजरतगंज ने एक जुलाई 2023 को रेड कर होटल मालिक लालबाग के खंदारी बाजार निवासी रोहित गुप्ता, गोंडा के सरवान निवासी दीपू द्विवेदी, सीतापुर के संधना निवासी सिद्धू उर्फ सिद्ध प्रकाश और अयोध्या के रायपुर निवासी सुधांशु उर्फ वीर को गिरफ्तार किया था.

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की प्रवक्ता डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि, एक जुलाई को हुई कार्रवाई के सापेक्ष्य प्रेम होटल के मालिक के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत नोटिस जारी कर दी गई थी. जिसके आलोक में सोमवार को पुलिस आयुक्त के न्यायालय में सुनवाई हुई और होटल के खिलाफ आरोप सिद्ध मिलने पर कुर्की के संबंध में आदेश जारी किया गया. इससे पहले नाका थानांतर्गत देह व्यापार करने वाले माया होटल को भी कुर्क करने के आदेश जारी किए गए थे. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- Acid Attack in Aligarh: मकान बंटवारे को लेकर देवरानी हुई नाराज, जेठानी पर फेंका तेजाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.