लखनऊ: खतरनाक प्रजाति के डॉग पिटबुल ने सोमवार को एक और महिला को काट कर गम्भीर रुप से घायल (Dangerous Pitbull dog bites woman in Lucknow) कर दिया. सुशांत गोल्फ सिटी में हुई घटना में घायल महिला ने डॉग मालिक के विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पत्र दिया है. सुशांत गोल्फ सिटी के सेलिब्रिटी अपार्टमेन्ट में रहने वाली रिंकी सिंह रहती है.
रिंकी सिंह सोमवार को अपने पड़ोस में रहने वाले परिवार के यहां किसी कार्य से गई थीं. आरोप है कि जैसे ही रिंकी ने पड़ोसी के घर की बेल बजायी तो घर के अन्दर से पड़ोसी के यहां पले डॉग पिटबुल बाहर निकल आया और रिंकी सिंह पर हमला कर दिया एंव उन्हें काट लिया. हमले से घबरायी रिंकी चिल्लाने लगी. शोर सुन कर पड़ोसी समेत कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आये तथा उन्हें बचाया.
इसके पश्चात उन्होंने सुशान्त गोल्फ सिटी में अपार्टमेन्ट निवासी खतरनाक डॉग पिटबुल के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पत्र दिया. सुशान्त गोल्फ सिटी के प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि रिकी सिंह की ओर से पड़ोसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पत्र दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. घटना की सत्यता के लिए आस पास अपार्टमेन्ट में लगे कैमरे की वीडियो फुटेज देखी जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
विदित है कि पिछले वर्ष भी कैसरबाग इलाके में रहने वाले एक परिवार के यहां पले डॉग पिटबुल ने अपनी ही मालकिन पर हमला कर दिया था तथा उसके शरीर को कई जगह से काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इसमें महिला की मृत्यु हो गयी थी. इसके पश्चात प्रशासन और लखनउ नगर निगम की ओर से पिटबुल पालने पर रोक लगा दी गयी थी. वहीं लखनऊ में समस्त लाइसेन्स तक निरस्त कर दिये गये थे. (Crime News UP)