लखनऊ : राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में बीते बृहस्पतिवार रात ट्यूबवेल ऑपरेटर योगेंद्र का शव कमरे के अंदर सीलिंग फैन में दुपट्टे के सहारे लटका मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था. इसके बाद योगेंद्र का अंतिम संस्कार भी कर दिया. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद योगेंद्र की मौत का मामला गहरा गया है. पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है.
बता दें. ग्राम मुगलपुरा मजरा कसमंडी खुर्द निवासी योगेन्द्र कुमार (30) ट्यूबवेल ऑपरेटर था. बृहस्पतिवार देर शाम वह भोजन करने के बाद आराम करने अपने कमरे में चला गया था. देर रात लगभग 12: 30 बजे कमरे में सीलिंग फैन में दुपट्टे के सहारे उसका शव लटका देख परिजन रोने चिल्लाने लगे. करीब एक बजे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. परिजनों ने शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया. योगेंद्र के परिवार में उसकी पत्नी दीपिका है. योगेंद्र का विवाह करीब सात महीने पहले हुआ था. इस समय पत्नी अपने मायके गई हुई थी.
योगेन्द्र मौर्य के मामा ब्रजेश ने बताया था कि बीते फरवरी में उसकी शादी हुई थी. पत्नी दीपिका ग्वालियर से बीयूएमएस कर रही है. गुरुवार को योगेन्द्र पत्नी दीपिका को बालागंज स्थित मौसिया सास के घर छोड़कर आया था. रात करीब 9 बजे दोनों की फोन पर बात भी हुई थी. तब वह बिल्कुल सामान्य था. रात करीब 12 योगेन्द्र का भतीजा उसके कमरे में गया तो उसका शव देखा था. उसकी चीख सुन कर परिवार के अन्य लोग भी वहां पहुंचे. आननफानन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इंस्पेक्टर मलिहाबाद अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है. टीम गठित कर विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : Crime News : मामूली विवाद में बड़े भाई को चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट