लखनऊ: राजधानी के सरोजनीनगर में रविवार को एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. उसका शव एक आम के बाग में पड़ा मिला. शव के पास ही उसका हेलमेट, एक संदिग्ध लेटर और खून से सना एक चाकू पड़ा मिला. उसकी बुलेट कुछ दूरी पर खड़ी थी. धान रोपाई करने जा रहे मजदूरों ने शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सरोजनीनगर के बेहसा स्थित नई बस्ती निवासी पांच साल पहले उप निरीक्षक पद से रिटायर्ड हुए विजय प्रकाश यादव का बेटा अंकित यादव (35) लखनऊ एयरपोर्ट पर बीते 2 वर्ष से संविदा के रूप में टेक्नीशियन पद पर कार्य करता था. अंकित गत दिनों केदारनाथ यात्रा पर गया था. वहां उसका मोबाइल खो गया. वहां से लौटने के बाद अंकित शनिवार को हजरतगंज स्थित साइबर सेल में मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराने गया था. लेकिन, वहां उसे सरोजनीनगर थाने पर जाने को कहा गया. अंकित वहां से घर लौट आया और रविवार सुबह करीब 10:30 बजे घर से सरोजनी नगर थाने जाने की बात कहकर वह अपनी बुलेट से निकला. लेकिन, दोपहर बाद तक भी वापस घर नहीं लौटा. इस पर अंकित के पिता शाम को उसकी जानकारी करने सरोजनीनगर थाने पहुंचे, जहां उन्हें घटना की जानकारी हुई.
रविवार दोपहर करीब 2 बजे कुछ मजदूर सरोजनीनगर के पिपरसंड रेलवे स्टेशन के पास खेतों में धान की रोपाई करने जा रहे थे. तभी पिपरसंड रेलवे स्टेशन के पास आम के बाग में एक युवक का शव औंधे मुंह पड़ा मिला. युवक का गला धारदार हथियार से रेता गया था और उसके गले से काफी खून बहकर जमीन पर फैला पड़ा था. आनन-फानन इसकी सूचना सरोजनीनगर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो वह शव अंकित यादव का निकला. उसकी जेब में मिले आधार कार्ड व मोबाइल से उसकी पहचान हुई. शव से कुछ दूरी पर ही उसका हेलमेट और एक संदिग्ध चिट्ठी के साथ ही खून से सना एक चाकू पड़ा मिला. उसकी बुलेट कुछ दूरी पर पिपरसंड रेलवे स्टेशन के पास लावारिस खड़ी मिली.
पुलिस ने बुलेट सहित सभी वस्तुओं को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पड़ताल के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. उधर, घटना की सूचना पाकर पहुंचे डीसीपी दक्षिण, एसीपी दक्षिण और एसीपी कृष्णानगर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. युवक की शादी 3 वर्ष पहले हुई थी. उसके परिवार में उसकी पत्नी सावित्री और पिता विजय प्रकाश यादव हैं. युवक की चार शादीशुदा बहने हैं.
एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को युवक का शव बाग में पड़ा होने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक के पास ही पड़ा खून से सना हुआ एक चाकू मिला, जिससे गला रेतकर हत्या की बात सामने आ रही है. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें: कांवड़ियों की बस पर मनबढ़ों का हमला, चालक से मारपीट, हाईवे किया जाम