लखनऊ : राजधानी के कृष्णानगर के रामनगर में विशाल मेगा मार्ट में करीब 22 लाख रुपयों की चोरी के मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया. एरिया मैनेजर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर 24 घंटे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी दक्षिण विनीत जायसवाल ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि 'कृष्णानगर सर्राफा मार्केट रामनगर में विशाल मेगा मार्ट में रविवार रात 22 लाख रुपये तिजोरी से चोरी हो गई थी. जिस पर एरिया मैनेजर ने कर्मचारियों पर ही आशंका व्यक्त करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. घटना बड़ी थी इसलिए एसीपी के नेतृत्व में खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया था. उन्होंने बताया कि मार्ट का स्टोर मैनेजर वीर शंकर बाजारखाला का रहने वाला है. सर्विलांस के सहयोग एवं मुखबिर की सूचना पर आरोपी को धोबीघाट मानक नगर ओवरब्रिज के नीचे क्रासिंग के पास से एक साउंड बाॅक्स के गत्ते में चोरी के 22 लाख 13 हजार रुपये संग गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.'
एसीपी कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि 'जांच के दौरान शोरूम में लगे सीसीटीवी के फुटेज मिले. फुटेज में पहचान स्टोर मैनेजर के रूप में की जा रही थी, जो घटना के पूर्व ही बहाने से छुट्टी लेकर फरार चल रहा था और पुलिस की जांच में सहयोग नहीं कर रहा था. गिरफ्त में आने के बाद के बाद कबूल किया कि वह छह वर्षों से विशाल मेगा मार्ट में नौकरी कर रहा है.' पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 'दो बहनों की शादी होनी है, जिसके लिए रुपयों की जरुरत थी और पैसो का इंतजाम नहीं हो रहा था. जिस पर चोरी करने का मन बनाया और बीते 29 जून को तिजोरी की चाभी का एक सेट चोरी कर लिया था. रविवार को बहन की तबियत खराब होने का बहाना कर घर जाने की बात कहकर निकला था, जिसके बाद चेंजिंग रूम में जाकर कपडे़ बदलकर लड़कियों वाले कपडे़ पहनकर और मुंह को पूरी तरह से बांधकर शो रूम में प्रवेश किया था. पूछताछ में बताया कि मैनेजर राजीव सिंह व दिलीप के नीचे जाते ही मौका पाकर तिजोरी का लाकर खोलकर सारा रुपया निकाल लिया. चोरी किये गए रुपयों को लेकर लखनऊ के बाहर जाने के चक्कर में था, लेकिन उसके पहले ही आरोपी पकड़ लिया गया. आरोपी के पास से घटना में उपयोग किये गए कपडे़ एवं तिजोरी की चाभी बरामद हुई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है.'