लखनऊः गोमतीनगर के शॉपिंग काम्प्लेक्स (Gomtinagar Shopping Complex) में रविवार को नवरात्र (Navratri) के पहले दिन मार्ट की दूसरी मंजिल पर हवन किया गया. हवन की चिंगारी से मार्ट में आग लग गई. यह देख काम्प्लेक्स में मौजूद लोग चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे. हालांकि रविवार की छुट्टी होने के कारण बड़ा हादसा टल गया. आग लगने पर काम्प्लेक्स का फायर फाइटिंग सिस्टम चालू नहीं हो सका जिससे आग बढ़ गई. सूचना पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
सुल्तानपुर रोड स्थित शिव बिहार कॉलोनी के रहने वाले कुलवंत कुमार का गोमतीनगर के खरगापुर में चार मंजिला वाईजी मार्ट है. इसमें कपड़े व अन्य सामान बिकता है. काम्प्लेक्स में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा का कार्यालय, साइंटिफिक सेंटर उपकरण का गोदाम व शोरूम हैं. रात करीब 9 बजे मॉल के दूसरे तल में आग लग गई. देखते ही देखते पहली और तीसरे मंजिल पर आग पहुंच गई. पहले तल पर स्थित शोरूम पर मौजूद कर्मचारियों ने आग की लपट निकलती देख शोर मचाना शुरू कर दिया कुछ लोग भागकर दूसरी मंजिल पर गए और अग्निशामक यंत्र की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग भड़कती ही चली गई.
सूचना पर सीफएओ मंगेश कुमार और एफएसओ गोमतीनगर शिवदरस प्रसाद तीन दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए. आग की लपटें देख तीन दमकल औऱ मौके पर पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही की आग जीने तक ही सीमित रही. आग से किसी कार्यालय या शोरूम को नुकसान नहीं हुआ. आग फैलती तो बगल में स्थित आईडीबीआई बैंक को भी अपने चपेट में ले सकती थी.
एफएसओ गोमतीनगर शिवदरस प्रसाद ने बाताया कि काम्प्लेक्स में निकास द्वार एक ही था जबकि मानक के तहत दो निकास द्वारा होने चाहिए. जहां निकास द्वार था वहीं आग लगी थी. गनीमत थी कि आग रविवार को छुट्टी के दिन लगी थी, अधिकांश लोग घरों पर थे. कॉम्प्लेक्स में फायर फाइटिंग सिस्टम तो लगा था पर वह चालू नहीं हो सका.सोमवार को कॉम्प्लेक्स के मालिक के खिलाफ नोटिस जारी की जाएगी. दमकल की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में पटरी दुकानों में लगी आग, 25 दुकानें जलकर खाक