ETV Bharat / state

लखनऊ में ओवरटेक करके मौरंग लदी ट्रक लूट के गए बदमाश, ड्राइवर और क्लीनर को भी पीटा - लखनऊ गोसाईगंज में लूट

लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में मौरंग लदी ट्रक लूट का दुस्साहसिक मामला सामने आया है. ट्रक ड्राइवर का आरोप है कि बदमाशों ने मारपीट करके उसके और क्लीनर के पैसे व मोबाइल फोन भी लूट ले गए हैं. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच की बात कह रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 9:15 PM IST

लखनऊ : राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने ओवरटेक करके मौरंग लदी ट्रक रोक ली और ड्राइवर व क्लीनर को मारपीट कर ट्रक लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर लुटेरों को पकड़ने के प्रयास कर रही है. घटना रविवार रात की बताई जा रही है. आरोप है कि लुटेरे चालक और परिचालक के मोबाइल व पैसे भी लूट ले गए है.


पुलिस के अनुसार दिनेश पाल पुत्र शौखीलाल निवासी सेवंदी ललईपुर थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर ने सूचना दी है. दिनेश के मुताबिक वह और क्लीनर अजीत कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम दुरौली थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर के रहने वाले हैं. दोनों सैय्यदा बेगम पत्नी असफाक अहमद का ट्रक चलाते हैं. उसी ट्रक में मौरंग लादकर हमीरपुर से बहराइच ले जा रहे थे. मोहनलालगंज-गोसाईगंज मार्ग पर गणेश धर्म कांटा के पास रात समय करीब 12 से 01:00 के बीच एक अज्ञात कार हमारे ट्रक को ओवरटेक करके रुक गई.

अचानक कार सामने देख हमने ट्रक रोक दिया. इसके बाद कार से कई लड़के आज्ञात उतर कर हमारे ट्रक पर चढ़ आए और मुझे तथा मेरे क्लीनर को पीटने लगे. मारने-पीटने वालों ने मुझे ट्रक से नीचे गिरा दिया और क्लीनर अजीत कुमार को अपनी कार में जबरन बिठाकर हमसे ट्रक एवं मेरा क्लीनर का मोबाइल फोन छीनकर भाग गए. क्लीनर को अजीत को अहमामऊ के पास उतार दिया था. गोसाईगंज इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि ट्रक चालक हमीरपुर से मौरंग लादकर बहराइच की ओर जा रहा था. देर रात लुटेरों ने उसे लूट लिया था. चालक और परिचालक के साथ मारपीट भी की गई है. मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा.

लखनऊ : राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने ओवरटेक करके मौरंग लदी ट्रक रोक ली और ड्राइवर व क्लीनर को मारपीट कर ट्रक लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर लुटेरों को पकड़ने के प्रयास कर रही है. घटना रविवार रात की बताई जा रही है. आरोप है कि लुटेरे चालक और परिचालक के मोबाइल व पैसे भी लूट ले गए है.


पुलिस के अनुसार दिनेश पाल पुत्र शौखीलाल निवासी सेवंदी ललईपुर थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर ने सूचना दी है. दिनेश के मुताबिक वह और क्लीनर अजीत कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम दुरौली थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर के रहने वाले हैं. दोनों सैय्यदा बेगम पत्नी असफाक अहमद का ट्रक चलाते हैं. उसी ट्रक में मौरंग लादकर हमीरपुर से बहराइच ले जा रहे थे. मोहनलालगंज-गोसाईगंज मार्ग पर गणेश धर्म कांटा के पास रात समय करीब 12 से 01:00 के बीच एक अज्ञात कार हमारे ट्रक को ओवरटेक करके रुक गई.

अचानक कार सामने देख हमने ट्रक रोक दिया. इसके बाद कार से कई लड़के आज्ञात उतर कर हमारे ट्रक पर चढ़ आए और मुझे तथा मेरे क्लीनर को पीटने लगे. मारने-पीटने वालों ने मुझे ट्रक से नीचे गिरा दिया और क्लीनर अजीत कुमार को अपनी कार में जबरन बिठाकर हमसे ट्रक एवं मेरा क्लीनर का मोबाइल फोन छीनकर भाग गए. क्लीनर को अजीत को अहमामऊ के पास उतार दिया था. गोसाईगंज इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि ट्रक चालक हमीरपुर से मौरंग लादकर बहराइच की ओर जा रहा था. देर रात लुटेरों ने उसे लूट लिया था. चालक और परिचालक के साथ मारपीट भी की गई है. मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में ट्रक लूटने वाले 11 लुटेरे गिरफ्तार

Watch : पता पूछने के बहाने बाइकसवार लुटेरे झपट ले गए महिला के गले से सोने की चेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.