लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज में शनिवार दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के आवास की दीवार से टकरा गई. हादसे में कार का चालक घायल हो गया है. गंभीर घायल चालक को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया हैं. वहीं, चालक के अलावा कोई अन्य घायल नहीं हुआ है.
योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का गौतम पल्ली क्षेत्र में सरकारी आवास है. शनिवार को एक बेकाबू कार अनियंत्रित होकर मंत्री के घर का गेट तोड़ते हुए अंदर घुस गई. हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, कार संजय नाम का व्यक्ति चला रहा था, जो हादसे में बुरी तरह से जख्मी हो गया है. कार चालक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: गोरखपुर: घर में घुसी अनियंत्रित कार, मकानमालिक की मौत
यह भी पढ़ें: मेरठः प्रियंका गांधी के घर में घुसी संदिग्ध कार