लखनऊ : राजधानी में अपराधियों के हौसले किस कदर बढ़े हुए हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लखनऊ के सबसे पॉश इलाके गोमती नगर में पूर्व समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे शंख लाल मांझी की पत्नी से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया. मंत्री की पत्नी की गर्दन पर चाकू रखकर लुटेरों ने उनके मंगलसूत्र सहित कई जेवरात लूट लिए, हालांकि घटना के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 10 घंटे के अंदर आरोपी लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से जेवर बरामद किए गए हैं. पूर्व मंत्री की पत्नी से लूट की घटना के बाद हड़कंप मच गया.
बेटे ने दर्ज कराई एफआईआर : घटना के बाद मंत्री के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने लूट की एफआईआर दर्ज की. बताते चलें संत कबीर नगर निवासी पूर्व मंत्री सपा नेता शंख लाल माझी गोमती नगर विस्तार के वरदान खंड में परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि 'प्रतिदिन की तरह गुरुवार उनकी पत्नी अंजना देवी वरदान पार्क में स्थित शंकर भगवान के मंदिर में पूजा अर्चना के लिए गई थीं, जहां पर पहले से मौजूद लुटेरे ने महिला पर हमला कर दिया. इस दौरान उसने चाकू दिखाकर महिला से जेवर उतारने को कहा, जब महिला ने ऐसा नहीं किया तो लुटेरे ने गर्दन पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद आरोपी अंजनी के पास से मंगलसूत्र, हीरे व सोने की अंगूठी, कान के टॉप्स लेकर फरार हो गए. घटना के बाद महिला ने अपने साथ हुई वारदात की जानकारी अपने पति को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही शुरू की.'
गिरफ्तार किया गया लुटेरा : एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि 'वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश अकेला ही मंदिर पहुंचा था. फुटेज के आधार पर चार टीमें धर पकड़ के लिए लगाई गई थीं. गोमती नगर विस्तार पुलिस ने शराब ठेके के पास से लुटेरे ग्वारी गांव निवासी गौरव थापा को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से अंजनी देवी से लूटे गए जेवरात बरामद किए गए हैं.'