लखनऊ: राजधानी के सरोजनीनगर थाने में तैनात एक सिपाही को शुक्रवार रात उसकी पत्नी ने एक युवती के साथ रंगरेलियां मनाते हुए रंगेहाथों धर दबोचा. पीड़िता भी महिला सिपाही के रूप में मैनपुरी में तैनात है. महिला सिपाही ने इस मामले में अपने सिपाही पति के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. हालांकि आरोपी सिपाही एक अन्य मामले में शुक्रवार दोपहर को लाइन हाजिर कर दिया गया था.
मैनपुरी पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही के मुताबिक उसका पति श्यामवीर सिंह सरोजनीनगर थाने में आरक्षी पद पर तैनात है. महिला सिपाही ने पुलिस को बताया कि वह 8 नवंबर को अपने पति श्यामवीर सिंह के सरोजनीनगर में स्कूटर इंडिया पेट्रोल पंप के सामने कॉलोनी स्थित कमरे पर आई थी. तब श्यामवीर ने उसके साथ गाली गलौज की. साथ ही सरोजनीनगर के सेक्टर-एफ एलडीए कॉलोनी में रहने वाली अपनी प्रेमिका से शादी करने की बात कहता रहा. इस दौरान उसके पति ने धमकी दी कि उसकी जिंदगी से दूर हो जाए, नहीं तो उसे जान से मार देगा.
पीड़िता ने बताया कि 13 नवंबर को सिपाही श्यामवीर अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, जब उसने अपने पति को फोन किया तो उसने उसके पास आने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने इसकी सूचना सिपाही श्यामवीर के परिजनों को दी. यहां उसके ससुरालीजनों ने उसे फोन कर कमरे पर जाने को कहा. इसके बाद श्यामवीर रात करीब 11 बजे उसके कमरे में पहुंच गया. यहां उसने अपनी प्रेमिका के उकसाने पर उसके साथ मारपीट, गाली गलौज की. साथ ही उसकी वर्दी की डोरी से गला कसकर उसकी हत्या करने की कोशिश की. इस दौरान वह किसी तरह बचकर कमरे से भाग निकली.
महिला सिपाही ने बताया कि 14 नवंबर को उसकी छुट्टी खत्म होने पर वह मैनपुरी चली गई. उसके बाद शुक्रवार देर शाम अपने ससुर को लेकर पति श्यामवीर सिंह को समझाने उसके कमरे पर पहुंची, लेकिन सिपाही श्यामवीर के कमरे की कुंडी अंदर से बंद मिली. कई बार आवाज देने के बाद जब सिपाही श्यामवीर ने कमरे के दरवाजे की कुंडी खोली, यहां उसने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया. इस हालत में देखकर सिपाही श्यामवीर के पिता ने अपने बेटे की पिटाई कर दी. साथ ही उसने तुंरत मामले की जानकारी सरोजनीनगर थाना पुलिस को दी.
पीड़ित महिला सिपाही ने बताया कि श्यामवीर के साथ मौजूद युवती जालसाज और धोखेबाज है. वह नौकरी पैसा वाले लोगों को फंसा कर उनकी रकम ऐंठ कर उनका परिवार बर्बाद करती है. पीड़िता ने बताया कि श्यामवीर उसे तलाक के लिए विवश कर रहा है. पीड़िता ने सरोजनीनगर थाने में गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी जैसे आरोप सिपाही श्यामवीर पर पुलिस ने दर्ज कराया है.
इस पूरे मामले में सरोजनीनगर इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी ने बताया कि एक महिला सिपाही ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामला दर्ज कर मामले की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया. यहां सूचना मिली की सिपाही श्यामवीर सिंह को शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने की वजह से लाइन हाजिर कर दिया गया है. हालांकि महिला सिपाही की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढे़ं- मैरिज होम में ले जाकर सिपाही ने युवती से किया दुष्कर्म, जूतों से पीटा और बनाया अश्लील वीडियो, अब गिरफ्तार
यह भी पढे़ं- अतीक के भाई अशरफ की पत्नी और साले ने बेच डाली थी वक्फ की करोड़ों की संपत्ति, अब सात के खिलाफ मुकदमा