लखनऊ : राजधानी के बिजनौर के परवर पश्चिम स्थित मेड़ई खेड़ा गांव में 3 दिन पहले ज्योति यादव (22) की हत्या उसके ससुर रमेश यादव ने ही गला दबाकर की थी. बिजनौर पुलिस ने मृतका के पिता रमाकांत यादव की तहरीर पर ज्योति के पति आलोक यादव, ससुर रमेश यादव और सास अनुपमा यादव के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मृतका के ससुर रमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
बिजनौर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राणा के मुताबिक, रमेश यादव ने पुलिस पूछताछ में बताया कि घटना वाले दिन उसका बेटा आलोक और दोनों बेटियां स्कूल चले गए थे. इसके बाद रमेश अपनी पत्नी अनुपमा को लेकर पास के ही रायसिंह खेड़ा गांव में धान की रोपाई करने चला गया, लेकिन वहां कुछ देर रुकने के बाद रमेश अपनी पत्नी अनुपमा को दुकान जाने की बात कह कर अकेले ही वापस घर लौट आया. जहां घर में पहुंचते ही रमेश ने बेड पर सो रही ज्योति का हाथों से गला दबा दिया. इस दौरान खींचतान में ज्योति के कई जगह चेहरे पर चोट के निशान भी आ गए. जब रमेश को पूरी तरह इत्मीनान हो गया कि ज्योति की मृत्यु हो चुकी है, इसके बाद रमेश वापस फिर अनुपमा के पास खेतों पर लौट गया. इसके बाद अपराह्न करीब 3 बजे जब आलोक स्कूल से वैन चलाकर अपनी छोटी बहन के साथ घर पहुंचा तो ज्योति को मरणासन्न देख उसने इसकी सूचना अपने मां-बाप को दी और आनन-फानन ज्योति को मोहनलालगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने ज्योति को मृत घोषित कर दिया.'
पुलिस पूछताछ में रमेश ने बताया कि ज्योति के पेट में पथरी होने के साथ ही उसके गले में भी काफी दिक्कत थी. इसकी दोनों बीमारियों में काफी पैसा खर्च हो रहा था, साथ ही रमेश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ज्योति के पिता ने उसकी तीन बड़ी बहनों को अपनी जमीन वसीयत कर दी थी, लेकिन ज्योति के नाम कुछ नहीं किया. इसको लेकर कई बार रमेश ने ज्योति को जमीन के बदले अपने पिता से दहेज में कुछ लाने के लिए भी कहा, लेकिन इसके बावजूद ज्योति ने अपने मायके वालों से कुछ भी मांग नहीं की. रमेश ने बताया कि इससे नाराज वह कई दिनों से उसकी हत्या करने की योजना बना रहा था, लेकिन मौका नहीं मिला. मंगलवार को जब सभी लोग अपने काम से निकल गए, तभी मौका पाकर रमेश ने यह घटना अंजाम दे दी. फिलहाल पुलिस ने रमेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसीपी कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि 'मृतक महिला के ससुर ने दहेज न लाने के चलते मृतका की गला दबाकर हत्या की है. आरोपी ने हत्या करने की बात कबूली है. मृतक महिला के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकियों की तलाश की जा रही है.'