लखनऊ : दुबग्गा में बदमाश बाइक से जा रहे दंपती की झपट्टा मारकर पर्स लूट ले गए, जिसमें पीछे बैठी महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह गोद में लिए मासूम के साथ बाइक से गिर गई. बदमाश के दुस्साहस के चलते महिला की गोद मे बैठा दो वर्षीय मासूम बुरी तरह जख्मी हो गया. गम्भीर रूप से घायल मां, बेटे और पति को स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए लुटेरों की शिनाख्त कर रही है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से माल के पिपरी कुराखर के रहने वाले शमशाद अली दुबग्गा पर किराए रहते हैं. उन्होंने बताया कि वह बाइक से पत्नी व बच्चे के साथ अपने रिश्तेदार के यहां से वापस लौट रहे थे, तभी सब्जी मंडी गेट नम्बर 2 के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाश पीछे बैठी पत्नी से झपट्टा मार कर पर्स लूट ले गए, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. पत्नी की गोद में बैठा बच्चा थोड़ी दूर तक घिसलता चला गया, जिससे बच्चे के सिर, चेहरे व हाथ पैर में गंभीर चोटें आ गईं. साथ ही पत्नी को भी कई जगह चोट आ गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के किए हम लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पत्नी व बच्चे को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. पीड़ित शमशाद ने बताया कि 'पत्नी की पर्स में जरूरी कागजात, दो कान की बालियां व छह हजार रुपये नकद रखे हुए थे, जिसको लुटेरे लूट कर फरार हो गए.
एसीपी काकोरी अनूप सिंह ने बताया कि 'पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना 14 अगस्त की है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए लुटेरों की शिनाख्त की जा रही है, गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.'