लखनऊ : राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार रात एक भाई ने अपने बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी छोटे भाई संदीप चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ है.
पुलिस के अनुसार रात में पुलिस को सूचना मिली थी कि गाजीपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों के बीच में झगड़ा हो गया था. झगड़े में एक युवक का चाकू मार दिया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और गंभीर अवस्था में मिले सुनील कुमार चौधरी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
बताया जा रहा है कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुनील कुमार चौधरी अपने छोटे भाई संदीप कुमार चौधरी के साथ दारु पी रहे थे. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक शुरू हो गई. इस दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दी और चाकू निकाल लिया. इस पर संदीप ने सुनील का चाकू छीन कर उसी पर हमला किया. जिसमें सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद आननफानन सुनील को लोहिया अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस की पूछताछ में यह बात निकाल कर सामने आई है कि दोनों भाई साथ में दारु पी रहे थे. इस दौरान किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई और तैस में आकर छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मार कर हत्या कर दी. दोनों भाई दुकान पर छोटा-मोटा कम करके जीवन यापन करते थे.
कुत्ते को डांटने पर मोहल्लेवालों ने सफाईकर्मी को पीटा
लखनऊ में सुबह साफ सफाई कर रहे नगर निगम कर्मचारी के ऊपर आपसी कहासुनी के बाद अज्ञात लोगों ने पिटाई कर दी. जिससे कर्मचारी घायल हो गया स्थानी लोगों ने बीच बराव कराया तब तक कर्मचारी कर्मचारी को कई जगह चोटें आ गई थीं. थाने पहुंचकर सफाईकर्मी ने तहरीर देकर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
लखनऊ में सुबह सफाईकर्मी बरसाती और अज्ञात लोगों के बीच मारपीट हुई. इसके बाद सफाईकर्मियों ने एकजुटता दिखाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है. सफाईकर्मी बरसाती का आरोप है कि वह सुबह के दुबग्गा इलाके में सफाई कर रहा था. तभी घर के बाहर खड़े कुत्ते को डांट दिया. कुत्ते को डांटने को लेकर मोहल्ले के लोग विवाद करने लगे. ऐतराज जताने पर कई अज्ञात लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. एसीपी काकोरी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि दुबग्गा में सुबह सफाई कर रहे कर्मचारी बरसाती से कहासुनी के बाद उसके साथ मारपीट की शिकायत मिली है. मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ के दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
Crime News : शौक पूरा करने के लिए चुराते थे महंगी कारें, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार