लखनऊ : कोर्ट के आदेश पर पूर्व आईएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमला, फायरिंग व 50 लाख रुपये हड़पने के आरोप के साथ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर अलीगंज थाने में दर्ज की गई है. कोर्ट के निर्देशों पर पूर्व आईएएस अधिकारी राजेंद्र सिंह सहित उनके तीन सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जानकारी मिल रही है कि पूर्व आईएएस अधिकारी एक माह पहले ही रिटायर हुए हैं. उनके ऊपर जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने व मारपीट करने का आरोप है.
शिकायतकर्ता ने पूर्व आईएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार सिंह सहित उनके तीन सहयोगियों पर जान से मारने की नीयत से हमला करने व फायरिंग सहित 50 लख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. कोर्ट से 156/3 का आदेश होने के बाद अलीगंज पुलिस ने पूर्व आईएएस अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
पूर्व आईएएस अधिकारी के खिलाफ लखनऊ के विकल्पखंड गोमतीनगर के रहने वाले अवधेश श्रीवास्तव ने 156/3 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है. बताते चलें पूर्व आईएएस अधिकारी राजेंद्र सिंह महानगर स्थित सिविल अस्पताल के पास रहते हैं. शिकायतकर्ता ने पूर्व आईएएस अधिकारी पर सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के कल्ली पश्चिम में 15 बीघा जमीन के नाम पर रुपये हड़पने की बात कही है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ: पूर्व आईएएस के बेटे के खिलाफ गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज
लखनऊ: रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Prashant Kishor: जन सुराज का कुनबा हुआ बड़ा, 6 पूर्व IAS ने थामा दामन, जानें कौन हैं ये अधिकारी