लखनऊ: राजधानी में एक महिला के साथ ढोंगी बाबा ने भूत उतारने के नाम पर दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल करने की धमकी पर पीड़िता ने अपनी सास के साथ जाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया. भले ही इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कर लिया हो. लेकिन, यह कोई पहली घटना नहीं है, ऐसी तमाम घटनाएं आए दिन होती रहती हैं. आखिर इन घटनाओं के पीछे मुख्य कारण क्या है?
बिजनौर से लखनऊ झांड फूंक करने पहुंची थी विवाहिता: पीड़िता के अनुसार, उसके ससुराल वालों को यह लगता था कि उसके ऊपर भूत प्रेत का साया है. इसके लिए पिछले 10 अक्टूबर को वह मडियांव थाना क्षेत्र स्थित एक मस्जिद पर नूर मोहम्मद वारिस नाम के बाबा से झांड फूंक करने के लिए पहुंची थी. जहां बाबा भूत उतारने के नाम पर एक कमरे में ले गया. जहां, पीड़िता को नशीला इत्र सुंघाया, जिससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद बाबा ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
जब महिला को होश आया तो उसने सारी बात अपनी सास को बताई. इस पर ढोंगी बाब ने महिला और उसकी सास को धमकाते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी दी. वहीं, दुष्कर्म के बाद महिला की तबीयत खराब हो गई, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद महिला ने अपनी सास के साथ बिजनौर थाने में शिकायत की. यहां से उसे घटनास्थल मडियांव बताते हुए मडियांव थाना भेजा गया. वहां पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया.
अंधविश्वास के चलते बढ़ रहीं घटनाएं: कई बार देखा गया है इलाज के नाम पर लोग डॉक्टरों की जगह तांत्रिक व बाबा की शरण में जाते हैं. ऐसे में इन बाबाओं को महिलाओं का शोषण व फायदा उठाने का मौका मिलता है. ये मौका स्वयं महिला या उसके परिवार की ओर से दिया जाता है. मनोवैज्ञानिक डॉ. जिलानी का कहना है कि अभी भी हमारे समाज में अंधविश्वास फैला हुआ है. लोग अभी भी बीमारियों को कई बार भूत-प्रेत का साया मान बैठते हैं. कई बार लोगों को लगता है कि बाबा की शरण में जाने से निसंतानता की शिकायत दूर हो जाएगी. ऐसे में लोग अपनी आवश्यकताओं और बीमारियों को दूर करने के लिए अंधे से हो जाते हैं और ढोंगी बाबा इसी बात का फायदा उठाते हैं. इस कारण महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है.
लोकलाज में दब जाती हैं घटनाएं: कई बार तो बाबा दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उनके साथ हुई घटना को सार्वजनिक करने या उनके पति या परिवार को बताने की धमकी देते हैं. ऐसे में महिलाएं लोकलाज के चलते अपने साथ हुए अपराध को दबा देती हैं, जिससे ढोंगी बाबाओं को बल मिलता है और वह ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति करते हैं. राजधानी लखनऊ ही नहीं उत्तर प्रदेश में तमाम ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें धर्म के नाम का चोला ओढ़कर अपराधियों ने लोगों के अंधविश्वास का फायदा उठाकर दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के नाम पर झाड़-फूंक और टोना टोटका कर रहा था सूफी नफीस कादरी, गिरफ्तार