लखनऊ : अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में 16 मई को खेले जाने वाले मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले का गवाह बनाने के लिए गोरखपुर के लोगों को टिकट में 50% तक की छूट दी जा रही है. सीएम योगी की नगरी के जो लोग टिकट खरीदेंगे उनको टिकटों की कीमत पर 50% की छूट मिलेगी. गोरखपुर के लोगों की सुविधा के लिए गोरखपुर में ही टिकट बेचे जा रहे हैं. गोरखपुर के क्रिकेट प्रेमी कल सुबह टिकट खरीद कर शाम को लखनऊ मैच देखने के लिए पहुंच सकते हैं. इससे पहले फ्रेंचाइजी की ओर से कानपुर के लोगों को भी 50% छूट देने का ऐलान किया गया था.
इस मुकाबले के लिए टिकटों के दाम में चेन्नई सुपर किंग और बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के मैचों के मुकाबले कमी की गई है. जो टिकट 1250 और 1650 तक के बिकते थे वह अब ₹1000 के बेचे जा रहे हैं. दामों में भी कानपुर के बाद में अब गोरखपुर के लोगों को भी छूट मिलेगी. लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से ट्वीट करके यह जानकारी दी गई है. निश्चित तौर पर इस छूट का लाभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद के लोगों को दिया जा रहा है.
शुरुआती तीन मुकाबलों में टिकटों के दाम जो कि सबसे कम वाले थे वह ₹500 तक थे. मगर जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग का मुकाबला आया तो कीमत बढ़ाकर 1650 रूपये तक कर दी गई थी. इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वरिष्ठ पदाधिकारी राजू शुक्ला के गृह जनपद कानपुर को छूट दी गई. जिसके बाद में छूट का लाभ अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद को दिया जा रहा है. गौरतलब है कि पहले मुकाबले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम में आना चाह रहे थे. मगर कुछ व्यस्तता के चलते वह नहीं आ सके थे. मगर आयोजकों द्वारा मुख्यमंत्री के गृह जनपद के क्रिकेट प्रेमियों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. गोरखपुर के कल्प निर्माण द 905 कैफे वृंदावन टावर मेडिकल कॉलेज रोड राप्ति नगर फेज 3 में बॉक्स ऑफिस बनाकर टिकट बेचे जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में IPL खिलाड़ियों को अपने पास देखकर झूमे फैंस, देखें VIDEO