लखनऊ: खुले नालों की वजह से कई हादसों के बाद भी नगर निगम अपनी कुम्भकर्णी नींद से नहीं जाग रहा है. अलीगंज में नगर निगम की लापरवाही से एक खुले नाले में गाय गिर गई. काफी देर तक गाय नाले से निकलने की कोशिश करती रही. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर स्टेशन इन्दिरा नगर की दमकल टीम को बुलवाकर गाय को सुरक्षित बाहर निकाला.
दरअसल, राजधानी में खुले नाले अक्सर लोगों के लिए मुसीबत बन जाते हैं. इनसे आने वाली बदबू के साथ-साथ इसमें गिरने का डर भी बना रहता है. खासकर जानवरों के गिरने की घटनाएं तो अक्सर होती रहती हैं. वहीं अलीगंज में भी खुले नाले में गाय गिर जाने से अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन्दिरा नगर की दमकल की टीम को मौके पर बुलाया. इसके बाद दमकल टीम ने सीढ़ी से नाले के अंदर उतर कर गाय को मोटे रस्से से बांधा और काफ़ी प्रयास करने के बाद उसको सुरक्षित बाहर निकाला. दमकल टीम ने मिसाल पेश करते हुए अपना फर्ज निभाया और गंदे नाले में उतर गाय को नया जीवन दिया.
इस दमकल टीम में फायर सब-इन्स्पेक्टर शेर अली खान, ड्राइवर रामशंकर चौरसिया, फायरमैन नीरज तिवारी, सुधाकर और मनीष चौधरी ने सूझ-बूझ के साथ गाय को बचाया. इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने दमकल टीम के साथ पुलिस की भी प्रशंसा की.