लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज से जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने रविवार को नगर निगम की 30 कोविड 19 जागरूकता वैन और 12 सेनेटाइज़ेशन गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने 110 वार्ड के 110 कोरोना जागरूकता वालेंटियर और 20 नागरिक सुरक्षा के वालेंटियर को मानव शृंखला बनाकर प्रण दिलाया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि 15 वर्ष से 18 वर्ष तक कि आयु के बच्चों का भी टीकाकरण सोमवार को शुरू हो रहा है.
जिलाधिकारी ने समस्त कोरोना जागरूकता वालेंटियर और नागरिक सुरक्षा के वलेंटियरों को कोविड से बचाव के उपाय, टीकाकरण और बच्चों के टीकाकरण के सम्बंध में पम्फलेट भी उपलब्ध कराए. जिलाधिकारी ने हज़रतगंज स्थित जनपद मार्केट की दुकानों में जाकर लोगों से संवाद किया. जिलाधिकारी ने कहा कि दुकानदारों को निर्देश दिया कि वह स्वयं भी मास्क का प्रयोग करें और बिना मास्क लगाए हुए ग्राहकों को अपने प्रतिष्ठानों में प्रवेश न दें. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मास्क नहीं तो समान नहीं की नीति पर व्यापार करें. इसके साथ-साथ जिलाधिकारी ने दुकानों में आए हुए ग्राहकों से भी संवाद किया और सोशल डिस्टेंसिंग, मास्किंग का कड़ाई से अनुपालन करने की अपील की.
जिलाधिकारी ने लोगों से कहा कि अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें. अगर टीकाकरण नहीं कराया है तो जल्द से जल्द अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर टीकाकरण कराएं. जिलाधिकारी ने बताया कि सोमवार से 40 केंद्रों पर बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा. पंजीकरण करते हुए खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित करें.
इसे भी पढ़ें-भारत में कोविड-19 के 27,553 नए मामले, ओमीक्रोन के 1,525 केस दर्ज
कार्यक्रम में नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर मनोज अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी पूर्वी केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती हिमांशु गुप्ता, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, महामंत्री व्यापार मंडल अमरनाथ मिश्रा, अध्यक्ष हज़रतगंज ट्रेडिंग एसोसिएशन विनोद पंजाबी, वीरेंद्र खत्री, रोहित सुगनामल, लखन आहूजा मोतीमहल सहित अन्य उपस्थित रहे.