लखनऊ: कोविड प्रभारी अधिकारी डॉ. रोशन जैकब शनिवार को दोपहर मलिहाबाद के गांव खेड़ा हमीर पहुंची. यहां उन्होंने कोरोना मरीजों के घर-घर जाकर उनका हाल चाल जाना. साथ ही सरकार की ओर से संचालित सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी.
अचानक निरीक्षण करने पहुंचीं रोशन जैकब
कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों का हालचाल लेने डॉ. रोशन जैकब , सीएमओ व अन्य अधिकारी गांव खेड़ा हमीर पहुंचे. अचानक पहुंची टीम से लोगों में हड़कंप मच गया. डॉ. रोशन जैकब ने कोविड मरीजों क घर-घर जाकर बात की. होम क्वॉरंटाइन के मरीजों को समय पर दवा मिलने, जांच कराने, आशा बहुओं से सहायता मिलने आदि की जानकारी ली. साथ ही रोशन जैकब ने मरीजों को संयम रखने की बात कही. मरीजों से बात करने के बाद डॉ. रोशन ने संतुष्टि जाहिर की.
इन मरीजों से बात की
होम क्वॉरंटाइन में रह रहीं मीरा सिंह ने बताया कि सात मई को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. डॉक्टरों ने दवाई दी. साथ ही आठ मई को होम क्वॉरंटाइन के निर्देश दिए. मरीज विमला सिंह ने बताया कि उनका पेट का इलाज चल रहा था. उसी दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. कहा कि आशा बहु रोज आकर बुखार चेक करती हैं और दवाई देती हैं. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उन्होंने फोन नंबर भी दिया है. मरीज राकेश सिंह ने बताया कि दवाइयां सही समय पर उपलब्ध हो जा रही है. फिलहाल बुखार की कोई समस्या नहीं है. चिकित्सकीय टीम द्वारा खासा ख्याल रखा जा रहा है.