लखनऊ: कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के 66 जनपदों में पुलिस कोविड केयर सेंटर बनाए गए है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक इसके लिए पुलिस लाइनों में मौजूद अस्पतालों और भवनों को कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया गया है. इन सेंटर्स में 299 ऑक्सीजनयुक्त सहित कुल 2,993 बेड की व्यवस्था की गई है. जहां 589 पुलिसकर्मियों को एडमिट किया गया. जिसमें से 244 पुलिसकर्मियों ने कोरोना को मात दे दी है, जबकि, 322 कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है.
दूसरी लहर में 48 पुलिस कर्मियों की हुई मौत
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक प्रदेश में अब तक 140 पुलिसकर्मियों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. इनमें 92 पुलिसकर्मियों की मौत कोरोना की पहली लहर में हुई थी, जबकि दूसरी लहर में अब तक 48 पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं. इसमें से ज्यादातर पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जिन्होंने पंचायत चुनाव में ड्यूटी की थी. एडीजी एलओ ने बताया कि वर्तमान में कोरोना से संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 4,117 है. वहीं अब तक 13,824 पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर ड्यूटी पर लौट चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: 4,256 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजीटिव, एडीजी प्रशांत कुमार ने दी जानकारी
किस जनपद में कितने बेड
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में 20 ऑक्सीजनयुक्त सहित 57 बेड की व्यवस्था की गई है. वहीं, गोरखपुर में 200 बेड, अलीगढ़ में 120, हरदोई में 110, गाजियाबाद में 40 ऑक्सीजन युक्त सहित कुल 90 बेड, बहराइच में 60, मुजफ्फरनगर में 66, मेरठ में ऑक्सीजनयुक्त 30, गौतमबुद्ध नगर में 52, कानपुर में 16, वाराणसी में 54 बेडों का पुलिस कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. इसके अलावा पीएसी की 34 वाहिनियों में 45 ऑक्सीजनयुक्त सहित 628 बेडों की व्यवस्था की गई है. साथ ही जीआरपी में 107 बेड और प्रशिक्षण निदेशालय में 236 बेडों का पुलिस कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. सभी सेंटर्स पर पुलिसकर्मियों के उपचार की बेहतर व्यवस्था की गई है.