लखनऊः कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते राजधानी की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई है. अस्पतालों में लोगों को न बेड मिल पा रहे हैं और ना ही अन्य तरह की मेडिकल सुविधाएं. ऐसे में लखनऊ के एक अपार्टमेंट की सोसायटी ने सराहनीय पहल की और अपने अपार्टमेंट में ही कोविड केयर सेंटर बना दिया.
एमआई हैप्पीनेस एंड हेल्प नाम से एक टीम तैयार किया सेंटर
लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार स्थित एमआई अपार्टमेंट के लोगों ने मिलकर एक मेडिकल कक्ष यानी कोविड केयर सेंटर बनाया है. इसके लिए अपार्टमेंट के रहने वाले अंशु मिश्रा ने पहल शुरू की और सोसायटी के लोगों को साथ लेकर एक 10 अधिक लोगों की एमआई हैप्पीनेस एंड हेल्प नाम से एक टीम तैयार की. इस टीम में चार डॉक्टर भी शामिल हैं. इस कोविड-19 केयर सेंटर में अब तक 50 से ज्यादा लोगों को इलाज भी दिया जा चुका है.
कोविड केयर सेंटर में हैं सभी जरूरी मेडिकल उपकरण
अपार्टमेंट के रहने वाले जो भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं और उन्हें किसी प्रकार की होम आइसोलेशन के अलावा मेडिकल इमरजेंसी की जरूरत पड़ती है. उन्हें इसी कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट किया जाता है और फिर उनका यहीं के डॉक्टर इलाज करते हैं. इससे लोगों को काफी राहत मिल रही है. इस कोविड-19 सेंटर में मेडिकल इमरजेंसी में मरीजों के इलाज करने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं. जैसे कि वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, दवाएं और अन्य मेडिकल उपकरण आदि उपलब्ध हैं.
मेडिकल इमरजेंसी में भी होता है इलाज
एमआई हैप्पीनेस एंड हेल्प नाम से टीम बनाने वाले अंशु मिश्रा ने बताया कि हमने जो यह मेडिकल रूम बनाया है. इसमें मेडिकल इमरजेंसी के दौरान इलाज के लिए उपयुक्त होने वाली सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. इमरजेंसी के दौरान किसी प्रकार की समस्या ना होने पाए, इसके लिए 3 व्हील चेयर एक स्ट्रेचर और चार ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद है. इसके साथ ही यहां पर बेड की भी व्यवस्थाएं हैं. जितने लोगों को यहां पर ठीक किया गया उनमें से करीब 25 से अधिक लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता थी. अपार्टमेंट में अभी 77 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- शाबाश: कोरोना संक्रमित पिता की हुई मौत, बेटी ने दी मुखाग्नि
डॉक्टर सहित ये लोग हैं शामिल
एमआई हैप्पीनेस एंड हेल्प ग्रुप बनाकर लोगों की सेवा का बीड़ा उठाने वाले अंशू मिश्रा कहते हैं कि हम अकेले कुछ नहीं कर सकते हैं. हमारी सोसाइटी के लोग हमारे साथ आए तब जाकर हमने यह काम शुरू किया. अंशु कहते हैं कि हमारी टीम में जिनकी मुख्य भूमिका है, उनमें डॉ. उबैद उर रहमान, डॉ. प्रिया सिंह, डॉ. रजनीश श्रीवास्तव, डॉ. दीपक भदौरिया दिन रात मरीजों की सेवा कर रहे हैं. यह सभी डॉक्टर अपार्टमेंट में ही रहते हैं और दिनरात कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे हैं.
इनका भी सहयोग
अंशु ने बताया कि अपार्टमेंट के बिल्डर काशिम अली का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. उनकी मदद से ही आक्सीजन सिलेंडर आदि की व्यवस्था हुई है. सोसायटी के सब लोगों के सहयोग से हम यह काम कर पा रहे हैं. एमआई हैप्पीनेस एंड हेल्प टीम में अजित तिवारी, अविनाश श्रीवास्तव, एचके सिंह, अनुज शर्मा, विशाल सिंह, सचिन गुप्ता, सुदीप, नीरज चतुर्वेदी, आदित्य कुलश्रेष्ठ, नितिन, विवेक चुगानी, सुभाष द्विवेदी आपस में ही पैसा इक्कठा कर सारी व्यवस्था कर रहे हैं. किसी अन्य बाहरी व्यक्ति या किसी संस्था से कोई सहयोग नहीं लिया जा रहा है.