ETV Bharat / state

माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

author img

By

Published : Jan 2, 2021, 4:42 PM IST

राजाधनी लखनऊ में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो चका है. मलिहाबाद क्षेत्र के माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उच्च अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की मौजदूगी में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया.

माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन.
माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन.

लखनऊः राजाधनी में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो चका है. लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र के माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. सीएचसी पर सुबह 10 बजे डॉक्टरों की विशेष टीम, प्रशासनिक अधिकारियों और स्टाफ की मौजूदगी में 14 दिन के कोविड प्रोटोकॉल पालन के साथ वैक्सीनेशन करवाने से पहले बरती जाने वाली सावधानियों को बताया गया.

सुरक्षा में सीएचसी तक पहुंचाई गई वैक्सीन
लखनऊ से कड़ी सुरक्षा में सीएचसी तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाई गई. सीएचसी माल के एक कमरे में आईडी की जांच, दूसरे कमरे में वैक्सीनेशन और तीसरे कमरे में 30 मिनट तक ऑब्जरवेशन के लिए बनाया गया है. कोरोना वैक्सीन के वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान प्रतीक्षा कक्ष में बैठे लोगों को थोड़ी सी बेचैनी का एहसास तो हुआ लेकिन कोरोना के भयावह परिणाम को याद कर लोगों को सुखद अनुभूति का अहसास हुआ. इस दौरान शासन प्रशासन की व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त दिखी. वैक्सीनेशन ट्रायल की व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर विशेष निगरानी रखी जा रही है. वैक्सीन ट्रायल के दौरान स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ राजेन्द्र चौधरी और प्रशासन की तरफ से उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय उपस्थित रहे.

ट्रायल से पता चलेगा, कैसे किया जाए वैक्सीनेशन
मरीज का वैक्सीनेशन होने के बाद वैक्सीन का किसी तरह से विपरीत प्रभाव तो नही पड़ रहा है. इस उद्देश्य को लेकर ड्राई वैक्सिनेशन किया जा रहा है. डिप्टी सीएमओ राजेंद्र चौधरी ने बताया कि विशेष वाहनों में 4 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच वैक्सीन रखा गया है. हॉस्पिटल में 25-25 प्रशिक्षित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. शासन की तरफ से निर्देश मिलने के बाद वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा.

लखनऊः राजाधनी में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो चका है. लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र के माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. सीएचसी पर सुबह 10 बजे डॉक्टरों की विशेष टीम, प्रशासनिक अधिकारियों और स्टाफ की मौजूदगी में 14 दिन के कोविड प्रोटोकॉल पालन के साथ वैक्सीनेशन करवाने से पहले बरती जाने वाली सावधानियों को बताया गया.

सुरक्षा में सीएचसी तक पहुंचाई गई वैक्सीन
लखनऊ से कड़ी सुरक्षा में सीएचसी तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाई गई. सीएचसी माल के एक कमरे में आईडी की जांच, दूसरे कमरे में वैक्सीनेशन और तीसरे कमरे में 30 मिनट तक ऑब्जरवेशन के लिए बनाया गया है. कोरोना वैक्सीन के वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान प्रतीक्षा कक्ष में बैठे लोगों को थोड़ी सी बेचैनी का एहसास तो हुआ लेकिन कोरोना के भयावह परिणाम को याद कर लोगों को सुखद अनुभूति का अहसास हुआ. इस दौरान शासन प्रशासन की व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त दिखी. वैक्सीनेशन ट्रायल की व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर विशेष निगरानी रखी जा रही है. वैक्सीन ट्रायल के दौरान स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ राजेन्द्र चौधरी और प्रशासन की तरफ से उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय उपस्थित रहे.

ट्रायल से पता चलेगा, कैसे किया जाए वैक्सीनेशन
मरीज का वैक्सीनेशन होने के बाद वैक्सीन का किसी तरह से विपरीत प्रभाव तो नही पड़ रहा है. इस उद्देश्य को लेकर ड्राई वैक्सिनेशन किया जा रहा है. डिप्टी सीएमओ राजेंद्र चौधरी ने बताया कि विशेष वाहनों में 4 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच वैक्सीन रखा गया है. हॉस्पिटल में 25-25 प्रशिक्षित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. शासन की तरफ से निर्देश मिलने के बाद वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.