ETV Bharat / state

सीएम योगी और अखिलेश में जुबानी जंग; सपा सुप्रीमो बोले-भाषा से पहचानिए असली संत, साधु के वेष में घूमते धूर्त अनंत - AKHILESH VS CM YOGI

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है. जहां सीएम योगी अपने भाषणों में सपा और अखिलेश यादव पर टिप्पणी करे रहे हैं. वहीं, अखिलेश यादव भी सोशल मीडिया और मीडिया के सामने सीएम योगी पर पलटवार कर रहे हैं.

सीएम योगी और अखिलेश यादव.
सीएम योगी और अखिलेश यादव. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 7:35 PM IST

Updated : Sep 20, 2024, 9:05 PM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी के प्रमुख सांसद अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच तीखी जुबानी जंग तेज हो गई है. एक दिन के भीतर दूसरी बार अखिलेश ने सीएम योगी पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X लिखा है कि 'भाषा से पहचानिए असली संत-महंत, साधु वेष में घूमते जग में धूर्त अनंत'. इसके पहले पहले गुरुवार रात को भी अखिलेश ने एक्स पर टिप्पणी की थी 'अब कोई अपशब्दों का विश्व रिकॉर्ड बनाने में लगा है. इंसान की 'सोच' ही शब्द बनकर निकलती है. सबको सन्मति दे.' अखिलेश यादव का यह बयान सीएम योगी आदित्यनाथ के उस भाषण के बाद आया है, जिसमें उन्होंने मिल्कीपुर में कहा था, "सारे माफिया इनके चचा जान जैसे हैं. जैसे कुत्ते की पूंछ सीधे नहीं हो सकती, वैसे ही बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले सपा के दरिंदे ठीक नहीं हो सकते हैं.'

भाजपा सरकार अपने कुकर्मों पर पर्दा डाल रहीः वहीं, शुक्रवार को अखिलेश यादव ने बयान जारी कर कहा है कि भाजपा सरकार में अपराधियों का भाजपाईकरण हो गया है. अपराध और कानून-व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस का दावा फेल है. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपराधियों ने एक साधु की सरेआम बेरहमी से हत्या कर दी. अयोध्या से राम मंदिर में सफाई कर्मचारी के साथ 16 से 25 अगस्त तक कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया गया, जिसमें सत्ता दल से सम्बन्धित आरोपी हैं. महिलाएं आस्था के स्थान पर भी सुरक्षित नहीं. उन्होंने कहा की यह घटनाएं उत्तर प्रदेश में बेखौफ घूम रहे दुर्दांत गैंग का सच सामने ला रही है. प्रदेश में हर दिन हत्याएं हो रही है. अपराधियों में प्रशासन का कोई डर नहीं है. महिलाओं के साथ अपराधों में तो उत्तर प्रदेश देश में सबसे ऊपर है. बेशर्मी से लेकिन भाजपा सरकार अपने कुकर्मों पर पर्दा डालती रहती है.

अपराधियों का हो गया है भाजपाईकरणः अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के लोग जब यह कहते हैं कि अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं, वह सच से मुंह मोड़ रहें हैं. दरअसल भाजपा सरकार में अपराधी कहीं नहीं गए हैं, उनका भाजपाईकरण हो गया है. तमाम दबंगों, अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है. सरकार हर स्तर पर भेदभाव करती है. बीएचयू में छात्रा के साथ हुई घटना के आरोपियों का भाजपा सरकार का खुला संरक्षण सभी के सामने है, जेल से जमानत के बाद आरोपियों का स्वागत किया गया.

भाजपा सरकार में निर्दोषों का फंसाया जा रहाः यादव ने कहा कि भाजपाई पुलिस-प्रशासन के साथ मिलकर राजनीतिक विरोधियों को फंसाने की साजिश और षडयंत्र करते हैं. भाजपा सरकार में अवांछित तत्वों को बढ़ावा मिलता है और निर्दोषों को फंसाया जाता है. जाति धर्म देखकर सजाएं तय की जाती है. सत्ता दल से जुड़े असामाजिक तत्वों को छूट मिलती है और विपक्षियों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई में देर नहीं लगती. इसीलिए अपराध कम होने के बजाय लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रिपोर्ट लिखवाने की जटिलता के कारण कितने अपराध दर्ज ही नहीं हो पाते हैं, जिससे अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं.

कन्नौज में मीडिया से बातचीत करते अखिलेश यादव. (Video Credit; ETV Bharat)

उपचुनाव के बाद सीएम योगी को कुर्सी छोड़नी पड़ेगीः कन्नौज जिले के समधन इलाके में बिजली की हाईटेंशन तार टूटने के बाद झुलसे लोगों लोगों से मिलने सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव पहुंचे. अखिलेश यादव ने पीड़ित परिजनों और घायलों से मिलकर उनका हाल चाल जाना. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि घायल परिवारों का सरकार हर संभव इलाज कराये और जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करे, समाजवादी पार्टी संगठन के लोग भी इनकी मदद करेंगे. ये सरकार और बिजली विभाग की जिम्मेदारी है, जो जर्जर या नीचे लटक रहे हैं, उसको तुरंत सुधारना चाहिए.

फेक एनकाउंटर की कराएंगे जांचः प्रदेश में हो रहे एनकाउंटर को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि इन फेक एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए. 2027 में अगर सपा की सरकार बनी तो सभी फेक एनकाउंटर की जांच कराई जाएगी. यूपी में सबसे ज्यादा महिलाओं पर अपराध हो रहे हैं. एनकाउंटर से अपराध क्यों नहीं रुक रहा है . पिछले 7 सालों से काले मुंह वाले देख रहे हैं.

भाजपा ढूढ रहे होंगे अपना भस्मासुरः सीएम योगी की भाषा से नाराज अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे जैसे विधानसभा चुनाव का समय आता जाएगा. वैसे-वैसे भाजपाइयों की भाषा और ख़राब होती जाएगी. 10 विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा को करारी हार मिलेगी. इसके बाद मुख्यमंत्री को कुर्सी छोड़नी पड़ेगी और वह और बौखला जायेंगे. साधु संत को मठाधीश वाले बयान पर अखिलेश ने कहा कि उन्होंने कभी साधु संत को मठाधीश नहीं कहा. मैंने तो मठाधीश मुख्यमंत्री को कहा था, कि वह मठाधीशी करते हैं. अखिलेश यादव ने भस्मासुर वाले बयान पर कहा कि हमने भस्मासुर एक ही पढ़ा है, 2 नहीं. अब भाजपा भी ढूंढ रही होगी, उसका भस्मासुर कौन है.

चुनाव आयोग को खत्म कर देंगेः अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को पता नहीं कन्नौज से क्या दुश्मनी है, सारे विकास के काम बर्बाद कर दिए. One नेशन one इलेक्शन पर कहा कि ये एक सोची समझी रणनीति है. यह लोग चुनाव आयोग को खत्म कर देंगे, उनकी नौकरियां चली जायेगी. ये चुनाव अपने हिसाब से कराना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या में सीएम योगी बोले- जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही सपा के दरिंदे कभी ठीक नहीं हो सकते

लखनऊः समाजवादी पार्टी के प्रमुख सांसद अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच तीखी जुबानी जंग तेज हो गई है. एक दिन के भीतर दूसरी बार अखिलेश ने सीएम योगी पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X लिखा है कि 'भाषा से पहचानिए असली संत-महंत, साधु वेष में घूमते जग में धूर्त अनंत'. इसके पहले पहले गुरुवार रात को भी अखिलेश ने एक्स पर टिप्पणी की थी 'अब कोई अपशब्दों का विश्व रिकॉर्ड बनाने में लगा है. इंसान की 'सोच' ही शब्द बनकर निकलती है. सबको सन्मति दे.' अखिलेश यादव का यह बयान सीएम योगी आदित्यनाथ के उस भाषण के बाद आया है, जिसमें उन्होंने मिल्कीपुर में कहा था, "सारे माफिया इनके चचा जान जैसे हैं. जैसे कुत्ते की पूंछ सीधे नहीं हो सकती, वैसे ही बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले सपा के दरिंदे ठीक नहीं हो सकते हैं.'

भाजपा सरकार अपने कुकर्मों पर पर्दा डाल रहीः वहीं, शुक्रवार को अखिलेश यादव ने बयान जारी कर कहा है कि भाजपा सरकार में अपराधियों का भाजपाईकरण हो गया है. अपराध और कानून-व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस का दावा फेल है. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपराधियों ने एक साधु की सरेआम बेरहमी से हत्या कर दी. अयोध्या से राम मंदिर में सफाई कर्मचारी के साथ 16 से 25 अगस्त तक कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया गया, जिसमें सत्ता दल से सम्बन्धित आरोपी हैं. महिलाएं आस्था के स्थान पर भी सुरक्षित नहीं. उन्होंने कहा की यह घटनाएं उत्तर प्रदेश में बेखौफ घूम रहे दुर्दांत गैंग का सच सामने ला रही है. प्रदेश में हर दिन हत्याएं हो रही है. अपराधियों में प्रशासन का कोई डर नहीं है. महिलाओं के साथ अपराधों में तो उत्तर प्रदेश देश में सबसे ऊपर है. बेशर्मी से लेकिन भाजपा सरकार अपने कुकर्मों पर पर्दा डालती रहती है.

अपराधियों का हो गया है भाजपाईकरणः अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के लोग जब यह कहते हैं कि अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं, वह सच से मुंह मोड़ रहें हैं. दरअसल भाजपा सरकार में अपराधी कहीं नहीं गए हैं, उनका भाजपाईकरण हो गया है. तमाम दबंगों, अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है. सरकार हर स्तर पर भेदभाव करती है. बीएचयू में छात्रा के साथ हुई घटना के आरोपियों का भाजपा सरकार का खुला संरक्षण सभी के सामने है, जेल से जमानत के बाद आरोपियों का स्वागत किया गया.

भाजपा सरकार में निर्दोषों का फंसाया जा रहाः यादव ने कहा कि भाजपाई पुलिस-प्रशासन के साथ मिलकर राजनीतिक विरोधियों को फंसाने की साजिश और षडयंत्र करते हैं. भाजपा सरकार में अवांछित तत्वों को बढ़ावा मिलता है और निर्दोषों को फंसाया जाता है. जाति धर्म देखकर सजाएं तय की जाती है. सत्ता दल से जुड़े असामाजिक तत्वों को छूट मिलती है और विपक्षियों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई में देर नहीं लगती. इसीलिए अपराध कम होने के बजाय लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रिपोर्ट लिखवाने की जटिलता के कारण कितने अपराध दर्ज ही नहीं हो पाते हैं, जिससे अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं.

कन्नौज में मीडिया से बातचीत करते अखिलेश यादव. (Video Credit; ETV Bharat)

उपचुनाव के बाद सीएम योगी को कुर्सी छोड़नी पड़ेगीः कन्नौज जिले के समधन इलाके में बिजली की हाईटेंशन तार टूटने के बाद झुलसे लोगों लोगों से मिलने सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव पहुंचे. अखिलेश यादव ने पीड़ित परिजनों और घायलों से मिलकर उनका हाल चाल जाना. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि घायल परिवारों का सरकार हर संभव इलाज कराये और जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करे, समाजवादी पार्टी संगठन के लोग भी इनकी मदद करेंगे. ये सरकार और बिजली विभाग की जिम्मेदारी है, जो जर्जर या नीचे लटक रहे हैं, उसको तुरंत सुधारना चाहिए.

फेक एनकाउंटर की कराएंगे जांचः प्रदेश में हो रहे एनकाउंटर को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि इन फेक एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए. 2027 में अगर सपा की सरकार बनी तो सभी फेक एनकाउंटर की जांच कराई जाएगी. यूपी में सबसे ज्यादा महिलाओं पर अपराध हो रहे हैं. एनकाउंटर से अपराध क्यों नहीं रुक रहा है . पिछले 7 सालों से काले मुंह वाले देख रहे हैं.

भाजपा ढूढ रहे होंगे अपना भस्मासुरः सीएम योगी की भाषा से नाराज अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे जैसे विधानसभा चुनाव का समय आता जाएगा. वैसे-वैसे भाजपाइयों की भाषा और ख़राब होती जाएगी. 10 विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा को करारी हार मिलेगी. इसके बाद मुख्यमंत्री को कुर्सी छोड़नी पड़ेगी और वह और बौखला जायेंगे. साधु संत को मठाधीश वाले बयान पर अखिलेश ने कहा कि उन्होंने कभी साधु संत को मठाधीश नहीं कहा. मैंने तो मठाधीश मुख्यमंत्री को कहा था, कि वह मठाधीशी करते हैं. अखिलेश यादव ने भस्मासुर वाले बयान पर कहा कि हमने भस्मासुर एक ही पढ़ा है, 2 नहीं. अब भाजपा भी ढूंढ रही होगी, उसका भस्मासुर कौन है.

चुनाव आयोग को खत्म कर देंगेः अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को पता नहीं कन्नौज से क्या दुश्मनी है, सारे विकास के काम बर्बाद कर दिए. One नेशन one इलेक्शन पर कहा कि ये एक सोची समझी रणनीति है. यह लोग चुनाव आयोग को खत्म कर देंगे, उनकी नौकरियां चली जायेगी. ये चुनाव अपने हिसाब से कराना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या में सीएम योगी बोले- जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही सपा के दरिंदे कभी ठीक नहीं हो सकते

Last Updated : Sep 20, 2024, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.