लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में लोकल फॉर वोकल थीम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे राज्य स्तरीय खादी ग्राम उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने खेल मैदान में आयोजित खादी ग्राम उद्योग की इस प्रदर्शनी में कोविड-19 नियमों का पालन किया जा रहा है. प्रदर्शनी में प्रवेश करने वाले लोगों का गेट पर ही टेम्प्रेचर चेक किया जा रहा है. इसके साथ ही सभी को मास्क लगाने और उचित दूरी रखने के लिए कहा जा रहा है.
इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता ने प्रदर्शनी में आए लोगों से बात की. इस पर ग्राहकों ने बताया कि यहां कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. गेट पर ही सैनिटाइजर लगा हुआ है इसके साथ ही अंदर भी काफी जगह है, जिससे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने में सुविधा हो रही है.
खादी ग्राम उद्योग के सहायक निदेशक आशुतोष कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. किसी को भी बिना मास्क प्रदर्शनी प्रांगण में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. प्रदर्शनी में प्रवेश के लिए दो गेट लगाए गए हैं और दोनों गेटों में सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है.