ETV Bharat / state

अजीत सिंह हत्याकांड: मुख्य आरोपित गिरधारी को तीन दिन की पुलिस ​रिमांड - लखनऊ ताजा खबर

लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में अजीत सिंह हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपित गिरधारी को तीन दिन की पुलिस रिमांड मिली है. यह रिमांड शनिवार की सुबह से शुरु होकर सोमवार को 11 बजे तक रहेगी.

मुख्य आरोपित गिरधारी को तीन दिन की पुलिस ​रिमांड
मुख्य आरोपित गिरधारी को तीन दिन की पुलिस ​रिमांड
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 11:25 AM IST

लखनऊ: राजधानी के विभूति खंड थाना क्षेत्र में हुए अजीत सिंह हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी गिरधारी को 3 दिन के पुलिस रिमांड मिली हुई है. यह रिमांड शनिवार यानी कि आज की सुबह से शुरू होकर सोमवार को 11:00 बजे तक रहेगी. अजीत हत्याकांड के मुख्य शूटर गिरधारी की रिमांड अर्जी पर शुक्रवार को न्यायालय में सुनवाई हुई थी. पुलिस ने गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में 10 दिन के रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में अर्जी डाली थी.

मामले में 4 लोग गिरफ्तार
बताया गया है कि मुख्य शूटर को रिमांड पर लेकर पुलिस अजीत हत्याकांड की कई बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल करेगी. पुलिस रिमांड के दौरान शूटर गिरधारी को घटनास्थल से लेकर फ्लैट और अन्य स्थानों पर ले कर जाएगी. बता दें कि, इस मामले में मोहर सिंह की तहरीर पर आजमगढ़ के कुंटू सिंह, अखंड सिंह, शूटर गिरधारी समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस अब तक मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं मुख्य शूटर गिरधारी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

वहीं इस मामले पर इंस्पेक्टर विभूति खंड चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने शूटर गिरधारी को सीजेएम कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद वहां से उसे बुधवार को लखनऊ लाया गया और शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरधारी मूलरूप से वाराणसी के चोलापुर का रहने वाला है और वाराणसी से एक लाख का इनामी भी है. उन्होंने कहा कि रिमांड पर लेने के दौरान गिरधारी से गहनता से जांच पड़ताल की जाएगी. साथ ही गिरधारी को घटनास्थल समेत अन्य स्थानों पर लेजाया जाएगा.

लखनऊ: राजधानी के विभूति खंड थाना क्षेत्र में हुए अजीत सिंह हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी गिरधारी को 3 दिन के पुलिस रिमांड मिली हुई है. यह रिमांड शनिवार यानी कि आज की सुबह से शुरू होकर सोमवार को 11:00 बजे तक रहेगी. अजीत हत्याकांड के मुख्य शूटर गिरधारी की रिमांड अर्जी पर शुक्रवार को न्यायालय में सुनवाई हुई थी. पुलिस ने गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में 10 दिन के रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में अर्जी डाली थी.

मामले में 4 लोग गिरफ्तार
बताया गया है कि मुख्य शूटर को रिमांड पर लेकर पुलिस अजीत हत्याकांड की कई बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल करेगी. पुलिस रिमांड के दौरान शूटर गिरधारी को घटनास्थल से लेकर फ्लैट और अन्य स्थानों पर ले कर जाएगी. बता दें कि, इस मामले में मोहर सिंह की तहरीर पर आजमगढ़ के कुंटू सिंह, अखंड सिंह, शूटर गिरधारी समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस अब तक मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं मुख्य शूटर गिरधारी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

वहीं इस मामले पर इंस्पेक्टर विभूति खंड चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने शूटर गिरधारी को सीजेएम कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद वहां से उसे बुधवार को लखनऊ लाया गया और शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरधारी मूलरूप से वाराणसी के चोलापुर का रहने वाला है और वाराणसी से एक लाख का इनामी भी है. उन्होंने कहा कि रिमांड पर लेने के दौरान गिरधारी से गहनता से जांच पड़ताल की जाएगी. साथ ही गिरधारी को घटनास्थल समेत अन्य स्थानों पर लेजाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.