ETV Bharat / state

114 ग्राम पंचायतों के चुनाव की मतगणना पूरी, परिणाम घोषित - लखनऊ खबर

यूपी पंचायत चुनाव के दौरान 114 ग्राम पंचायतों में प्रधान प्रत्याशियों की मौत के चलते चुनाव न होने की स्थिति में 9 मई को पुनर्मतदान कराए गए थे. वहीं मंगलवार को इसकी मतगणना कराई गई और और परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.

114 ग्राम पंचायतों के चुनाव की मतगणना पूरी
114 ग्राम पंचायतों के चुनाव की मतगणना पूरी
author img

By

Published : May 11, 2021, 9:38 PM IST

लखनऊ: पंचायत चुनाव के दौरान 114 ग्राम पंचायतों में प्रधान प्रत्याशियों की मौत के चलते चुनाव न होने की स्थिति में 9 मई को पुनर्मतदान कराए गए थे. जहां मंगलवार को मतगणना कराई गई. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि सभी जगहों पर मतगणना पूरी हो गई है.

सुबह आठ बजे शुरू हुई थी मतगणना
मंगलवार सुबह आठ बजे से 114 ग्राम पंचायतों में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना शुरू कराई गई थी, इन जगहों पर 9 मई को पुनर्मतदान कराया गया था. पुनर्मतदान की मतगणना के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत पालन किए जाने को लेकर भी सख्त दिशा निर्देश दिए गए थे. देर शाम तक सभी जगहों पर मतगणना का काम पूरा हो गया.

इन जिलों की ग्राम पंचायतों में उपचुनाव के परिणाम घोषित
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद जिन जगहों पर पुनर्मतदान हुए हैं. उनमें कुशीनगर की 11 ग्राम पंचायत, गोरखपुर की 1 ग्राम पंचायत, एटा की एक, ललितपुर की एक, भदोही की तीन, बाराबंकी की सात, फिरोजाबाद की दो, कौशांबी की चार, मुजफ्फरनगर की एक, वाराणसी की एक, बहराइच की सात, मिर्जापुर की चार, बांदा की चार, उन्नाव की आठ, बलिया की छह,औरैया की तीन, जौनपुर की दो, सीतापुर की एक, अमेठी की तीन, हमीरपुर की एक, संभल की दो, सिद्धार्थनगर की एक, कानपुर देहात की दो, मऊ की दो, अंबेडकर नगर की एक, कासगंज की दो, सोनभद्र की पांच, फर्रुखाबाद की दो, बस्ती की तीन, बुलंदशहर की चार, मुरादाबाद की तीन व अलीगढ़ की 2 ग्राम पंचायतों में पुनर्मतदान कराए गए हैं. जहां पर आज मतगणना हुई और परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-4,256 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजीटिव, एडीजी प्रशांत कुमार ने दी जानकारी

आयोग ने दिए थे सख्त निर्देश, अफसरों की लगाई गई थी ड्यूटी
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी संबंधित जिलों के अधिकारियों को मतगणना के दौरान सख्ती के साथ नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए थे. सभी जिलों में रिटर्निंग अफसर, असिस्टेंट रिटर्निंग अफसर व अन्य काउंटिंग स्टाफ की तैनाती की गई थी. एक जिले में एक मतगणना केंद्र बनाया गया था और मतपत्रों की संख्या के आधार पर टेबल बनाकर मतगणना का काम देर शाम तक पूरा किया गया.

चुनाव के दौरान प्रधान प्रत्याशियों की मौत के चलते अब हुए हैं उपचुनाव
उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव के चार चरणों के दौरान तमाम जिलों में घटनाएं हुई, तो कुछ जगहों पर बीमारी या कोरोना वायरस से प्रधान प्रत्याशियों की मौत हो गई थी. जिसकी वजह से चुनाव टाल दिए गए थे. जिसके बाद 9 मई को पुनर्मतदान हुए और आज मतगणना कराने के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया गया.

लखनऊ: पंचायत चुनाव के दौरान 114 ग्राम पंचायतों में प्रधान प्रत्याशियों की मौत के चलते चुनाव न होने की स्थिति में 9 मई को पुनर्मतदान कराए गए थे. जहां मंगलवार को मतगणना कराई गई. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि सभी जगहों पर मतगणना पूरी हो गई है.

सुबह आठ बजे शुरू हुई थी मतगणना
मंगलवार सुबह आठ बजे से 114 ग्राम पंचायतों में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना शुरू कराई गई थी, इन जगहों पर 9 मई को पुनर्मतदान कराया गया था. पुनर्मतदान की मतगणना के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत पालन किए जाने को लेकर भी सख्त दिशा निर्देश दिए गए थे. देर शाम तक सभी जगहों पर मतगणना का काम पूरा हो गया.

इन जिलों की ग्राम पंचायतों में उपचुनाव के परिणाम घोषित
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद जिन जगहों पर पुनर्मतदान हुए हैं. उनमें कुशीनगर की 11 ग्राम पंचायत, गोरखपुर की 1 ग्राम पंचायत, एटा की एक, ललितपुर की एक, भदोही की तीन, बाराबंकी की सात, फिरोजाबाद की दो, कौशांबी की चार, मुजफ्फरनगर की एक, वाराणसी की एक, बहराइच की सात, मिर्जापुर की चार, बांदा की चार, उन्नाव की आठ, बलिया की छह,औरैया की तीन, जौनपुर की दो, सीतापुर की एक, अमेठी की तीन, हमीरपुर की एक, संभल की दो, सिद्धार्थनगर की एक, कानपुर देहात की दो, मऊ की दो, अंबेडकर नगर की एक, कासगंज की दो, सोनभद्र की पांच, फर्रुखाबाद की दो, बस्ती की तीन, बुलंदशहर की चार, मुरादाबाद की तीन व अलीगढ़ की 2 ग्राम पंचायतों में पुनर्मतदान कराए गए हैं. जहां पर आज मतगणना हुई और परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-4,256 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजीटिव, एडीजी प्रशांत कुमार ने दी जानकारी

आयोग ने दिए थे सख्त निर्देश, अफसरों की लगाई गई थी ड्यूटी
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी संबंधित जिलों के अधिकारियों को मतगणना के दौरान सख्ती के साथ नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए थे. सभी जिलों में रिटर्निंग अफसर, असिस्टेंट रिटर्निंग अफसर व अन्य काउंटिंग स्टाफ की तैनाती की गई थी. एक जिले में एक मतगणना केंद्र बनाया गया था और मतपत्रों की संख्या के आधार पर टेबल बनाकर मतगणना का काम देर शाम तक पूरा किया गया.

चुनाव के दौरान प्रधान प्रत्याशियों की मौत के चलते अब हुए हैं उपचुनाव
उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव के चार चरणों के दौरान तमाम जिलों में घटनाएं हुई, तो कुछ जगहों पर बीमारी या कोरोना वायरस से प्रधान प्रत्याशियों की मौत हो गई थी. जिसकी वजह से चुनाव टाल दिए गए थे. जिसके बाद 9 मई को पुनर्मतदान हुए और आज मतगणना कराने के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.