लखनऊ : सरोजनीनगर व गाजीपुर थाना क्षेत्र में ऐसे तीन मामले सामने आये हैं जिनमें साइबर जालसाजों ने एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर 57 हजार पांच सौ रुपए उड़ा दिए. पीड़ितों ने सराेजनीनगर और गाजीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें : ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर पलटा पीएसी का ट्रक, 22 जवान घायल
ये है पूरा मामला
एलडीए कॉलोनी निवासी जितेंद्र कुमार मिश्र का बैंक ऑफ बड़ौदा नाका ब्रांच में अकाउंट है. मंगलवार को उनके डेबिट कार्ड की क्लोन तैयार कर ठगों ने 40 हजार निकाल लिए. ट्रांजेक्शन मैसेज आने पर पीड़ित को ठगी का पता चला. उन्होंने इसकी सूचना बैंक को दी. बैंक ने उन्हें पुलिस में रिपोर्ट देने की नसीहत दे डाली.
कड़ी मशक्कत के बाद सरोजनीनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की. पुलिस का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते बैंकों में स्टाफ नहीं आ रहे हैं. इसके चलते पीड़ित के बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट की पड़ताल और बैंककर्मियों से पूछताछ नहीं हो सकी. मामले की छानबीन की जा रही है.
कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से 15 हजार निकाले
वहीं, दो मामले गाजीपुर थाना क्षेत्र से आए. पहले मामले में इंदिरानगर सी-ब्लाक निवासी यशवेंद्र सिंह के कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से 15 हजार निकाले गए. उधर, सर्वोदयनगर निवासी प्रथम सिंह के अकाउंट से ढाई हजार रुपये निकाल गए. इंस्पेक्टर गाजीपुर के मुताबिक साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है.