ETV Bharat / state

2.25 लाख अभ्यर्थियों के नतीजे लटके, B.Ed काउंसलिंग के लिए करना होगा इंतजार

उत्तर प्रदेश के B.Ed कॉलेजों में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. राज्य विश्वविद्यालयों से अंतिम वर्ष के छात्रों के स्नातक व परास्नातक के रिजल्ट घोषित न होने की वजह बीएड काउंसलिंग का कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया जा सका है.

बीएड काउंसलिंग के लिए करना होगा इंतजार
बीएड काउंसलिंग के लिए करना होगा इंतजार
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 10:43 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के B.Ed कॉलेजों में दाखिले के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को अब काउंसलिंग के लिए इंतजार करना पड़ेगा. 2.25 लाख आवेदक ऐसे हैं, जिनके अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम अभी तक जारी नहीं हो पाए हैं. ऐसे में इंतजार करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि वह लगातार सभी राज्य विश्वविद्यालयों के संपर्क में हैं. जैसे ही नतीजे जारी होते हैं, उनके स्तर पर काउंसलिंग का कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की ओर से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके नतीजे बीते 28 अगस्त को जारी किए जा चुके हैं. लेकिन, काउंसलिंग का कार्यक्रम अभी तक निर्धारित नहीं हो पा रहा है. बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 की राज्य समन्वयक प्रोफेसर अमिता वाजपेई ने बताया कि प्रदेश में करीब सवा दो लाख ऐसे अभ्यर्थी B.Ed परीक्षा में शामिल हुए थे जो कि अंतिम वर्ष में पढ़ रहे थे. इनमें स्नातक के साथ ही परास्नातक के छात्र छात्राएं भी शामिल हैं. अभी तक प्रदेश के किसी भी राज्य विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष की परीक्षा परिणाम पूरी तरीके से जारी नहीं किए हैं. जबकि B.Ed काउंसलिंग में यह अनिवार्य है कि अभ्यर्थी अंतिम वर्ष की मार्कशीट के साथ ही शामिल हो सकता है. इसके मद्देनजर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक काउंसलिंग का कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया जा सका है.

इसे भी पढ़ें-29 प्रतिशत से ज्यादा अभ्यर्थियों का विश्वविद्यालय में दाखिला लेने से इनकार, जानिए क्या है कारण

उत्तर प्रदेश में राज्य विश्वविद्यालयों की संख्या करीब 18 है. हैरानी की बात है कि अभी तक किसी भी राज्य विश्वविद्यालय के स्तर पर अपने अंतिम वर्ष के सभी विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए गए. खुद लखनऊ विश्वविद्यालय में ही कई विषयों के नतीजे घोषित होना अभी बाकी है. इसका असर सत्र के देरी से शुरू होने के रूप में देखने को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-राजनीतिक हुआ किसान आंदोलन, विधानसभा चुनावों पर नहीं पड़ेगा कोई असर : वीरेंद्र सिंह मस्त

अभी तक लखनऊ विश्वविद्यालय के पास इस बात की भी जानकारी नहीं है कि कौन कौन से कॉलेज हैं और कितनी सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे. असल में इन सब के बारे में सूचना उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी संबंधित राज्य विश्वविद्यालयों की है, लेकिन अभी तक यह सूचनाएं उपलब्ध कराने में देरी की जा रही है. लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि सभी संबंधित विश्वविद्यालयों को पत्र भेजकर इस संबंध में तत्काल सूचना उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. प्रोफेसर अमिता वाजपेई ने बताया कि जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित होते हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के B.Ed कॉलेजों में दाखिले के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को अब काउंसलिंग के लिए इंतजार करना पड़ेगा. 2.25 लाख आवेदक ऐसे हैं, जिनके अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम अभी तक जारी नहीं हो पाए हैं. ऐसे में इंतजार करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि वह लगातार सभी राज्य विश्वविद्यालयों के संपर्क में हैं. जैसे ही नतीजे जारी होते हैं, उनके स्तर पर काउंसलिंग का कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की ओर से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके नतीजे बीते 28 अगस्त को जारी किए जा चुके हैं. लेकिन, काउंसलिंग का कार्यक्रम अभी तक निर्धारित नहीं हो पा रहा है. बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 की राज्य समन्वयक प्रोफेसर अमिता वाजपेई ने बताया कि प्रदेश में करीब सवा दो लाख ऐसे अभ्यर्थी B.Ed परीक्षा में शामिल हुए थे जो कि अंतिम वर्ष में पढ़ रहे थे. इनमें स्नातक के साथ ही परास्नातक के छात्र छात्राएं भी शामिल हैं. अभी तक प्रदेश के किसी भी राज्य विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष की परीक्षा परिणाम पूरी तरीके से जारी नहीं किए हैं. जबकि B.Ed काउंसलिंग में यह अनिवार्य है कि अभ्यर्थी अंतिम वर्ष की मार्कशीट के साथ ही शामिल हो सकता है. इसके मद्देनजर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक काउंसलिंग का कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया जा सका है.

इसे भी पढ़ें-29 प्रतिशत से ज्यादा अभ्यर्थियों का विश्वविद्यालय में दाखिला लेने से इनकार, जानिए क्या है कारण

उत्तर प्रदेश में राज्य विश्वविद्यालयों की संख्या करीब 18 है. हैरानी की बात है कि अभी तक किसी भी राज्य विश्वविद्यालय के स्तर पर अपने अंतिम वर्ष के सभी विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए गए. खुद लखनऊ विश्वविद्यालय में ही कई विषयों के नतीजे घोषित होना अभी बाकी है. इसका असर सत्र के देरी से शुरू होने के रूप में देखने को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-राजनीतिक हुआ किसान आंदोलन, विधानसभा चुनावों पर नहीं पड़ेगा कोई असर : वीरेंद्र सिंह मस्त

अभी तक लखनऊ विश्वविद्यालय के पास इस बात की भी जानकारी नहीं है कि कौन कौन से कॉलेज हैं और कितनी सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे. असल में इन सब के बारे में सूचना उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी संबंधित राज्य विश्वविद्यालयों की है, लेकिन अभी तक यह सूचनाएं उपलब्ध कराने में देरी की जा रही है. लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि सभी संबंधित विश्वविद्यालयों को पत्र भेजकर इस संबंध में तत्काल सूचना उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. प्रोफेसर अमिता वाजपेई ने बताया कि जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित होते हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.