लखनऊ : प्रदेश में आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपैथी मेडिकल कॉलेजों की परास्नातक की 348 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू होगी. ऑनलाइन पंजीकरण 11 फरवरी तक कराया जा सकता है, इसके बाद 14 व 15 फरवरी को अभ्यर्थी लॉक कर सकेंगे.
यूपी आयुष पीजी काउंसिलिंग बोर्ड के सचिव प्रोफेसर अब्दुल वहीद ने बताया कि 'यूपी आयुष पीजी काउंसिलिंग 2022 के तहत सरकारी व निजी कॉलेजों की पीजी सीटों पर प्रवेश मिलेगा. आयुर्वेद में सरकारी कॉलेजों में कुल 81 व प्राइवेट की 54 सीटें हैं, होम्योपैथी में सरकारी में 44 और प्राइवेट कॉलेजों में 78 सीटें हैं. इसके अलावा यूनानी में सरकारी कॉलेज की 61 सीटें और प्राइवेट कॉलेजों की 30 सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसिलिंग कराई जा रही है.'
काउंसिलिंग में सात से 11 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा, इसके बाद 13 फरवरी को स्टेट मेरिट लिस्ट जारी होगी. अगले दो दिन अभ्यर्थी ऑनलाइन च्वाइस भर सकेंगे. इसके बाद 16 फरवरी को सीट आवंटन सूची जारी की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन नोडल सेंटर पर किया जाएगा, साथ ही 20 फरवरी से आवंटन पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि 'किसी भी प्रकार का संशोधन या अपग्रेडेशन के लिए 24 फरवरी को मौका दिया जाएगा, 27 फरवरी तक सभी अभ्यर्थियों को अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी.'
'चिकित्सा शिक्षा विभाग और प्राविधिक शिक्षा विभाग में 12 पदों पर नियुक्तियां होंगी. इसके लिए उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा साक्षात्कार की सूचना जारी हो चुकी है.' प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंटरव्यू की तिथि जल्द ही घोषित कर दी जाएगी. इन पदों में चिकित्सा शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पैथोलॉजी के छह पद शामिल हैं.
संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग में शिक्षकों के पद लंबे समय से रिक्त हैं. अनुसूचित जाति के 31 और पिछड़ा वर्ग के 12 रिक्त पदों पर विज्ञापन द्वारा जल्द भर्ती करने के लिए मांग उठाई गई है. एसजीपीजीआई के प्रोफ़ेसर डॉ. लक्ष्मी कान्त भारती, डॉ. संदीप साहू, डॉ. आरएन राव, डॉ. बसंत कुमार, डॉ. रजनीकांत यादव ने निदेशक पीजीआई को पत्र लिखकर रिक्त चल रहे पदों की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने आरोप भी लगाया है कि यह पद जानबूझ कर नहीं भरे गये थे. अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति चिकित्सा शिक्षा एसोसिएशन के सचिव डॉ. हरीराम ने निदेशक पीजीआई को पत्र लिखकर अरक्षित वर्गों के लिए खाली छोड़े गए पदों को तुरंत भरने की मांग की है. सामाजिक संस्था बहुजन भारत के महासचिव चिंतामणि ने भी आरक्षित पदों पर भर्ती करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें : सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला फौजी लखनऊ में साथियों के साथ गिरफ्तार