ETV Bharat / state

LU: स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग 20 सितंबर के बाद, जानिए क्या हैं तैयारियां - स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 20 सितंबर के बाद शुरू करने की तैयारी है. विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि उनके स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई. जल्द ही कार्यक्रम की घोषणा की जाए.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 7:09 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की ओर से स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग (Counseling for admission to undergraduate courses) की प्रक्रिया 20 सितंबर के बाद शुरू करने की तैयारी है. विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि उनके स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई. जल्द ही कार्यक्रम की घोषणा की जाए. बता दें, लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक करीब 3500 सीटें हैं. इस पर दाखिले के लिए करीब 48 हजार छात्र छात्राओं की ओर से आवेदन किए गए. प्रवेश परीक्षा के नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे. उनके आधार पर ही आगे की काउंसलिंग होगी. प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर पंकज माथुर ने बताया कि 20 सितंबर के बाद काउंसलिंग कराने की तैयारी है.


लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए इस बार रिकॉर्ड आवेदन आए. करीब 48000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. लेकिन, इनमें से 29% से ज्यादा ने पहले ही दाखिला लेने से इनकार कर दिया है. असल में, दाखिले के लिए आवेदन करने के बाद यह अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया में ही शामिल नहीं हुए हैं. आलम यह है कि बीए, बीएससी, बी.कॉम जैसे पाठ्यक्रमों में आवेदन करने के बाद 25 से लेकर 32% तक अभ्यर्थी गायब हो गए.


बीकॉम पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए कुल 11 हजार 939 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. 3070 यानी करीब 25.7% अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हुए. यही हाल बीए पाठ्यक्रम का भी है. बीए पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए करीब 11401 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इसमें 3107 यानी करीब 27.25% अनुपस्थित रहे हैं. सबसे ज्यादा खराब स्थिति बीएससी मैथ्स और बीएससी बायो में देखने को मिली है. बीएससी बायो में 4226 ने आवेदन किया था इसमें 1359 यानी करीब 32% अनुपस्थित रहे हैं. इसी तरह बीएससी गणित में कुल 7299 में से 2311 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं. 31.66% ने परीक्षा छोड़ दी.

इसे भी पढ़ें-बीएड काउंसलिंग से 2.35 लाख सीटों पर होंगे दाखिले, जानिए क्या है प्रक्रिया



51 कॉलेजों में भी लिए जाएंगे दाखिले
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से केंद्रीकृत प्रवेश प्रणाली की व्यवस्था लागू की गई. इसके तहत लखनऊ और आसपास के जिलों के करीब 51 कॉलेजेस काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होंगे. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने इस सत्र में लखनऊ विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन किया है और प्रवेश परीक्षा दी है उन्हें काउंसलिंग के दौरान कॉलेजों में भी दाखिले का विकल्प मिलेगा.

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की ओर से स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग (Counseling for admission to undergraduate courses) की प्रक्रिया 20 सितंबर के बाद शुरू करने की तैयारी है. विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि उनके स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई. जल्द ही कार्यक्रम की घोषणा की जाए. बता दें, लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक करीब 3500 सीटें हैं. इस पर दाखिले के लिए करीब 48 हजार छात्र छात्राओं की ओर से आवेदन किए गए. प्रवेश परीक्षा के नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे. उनके आधार पर ही आगे की काउंसलिंग होगी. प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर पंकज माथुर ने बताया कि 20 सितंबर के बाद काउंसलिंग कराने की तैयारी है.


लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए इस बार रिकॉर्ड आवेदन आए. करीब 48000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. लेकिन, इनमें से 29% से ज्यादा ने पहले ही दाखिला लेने से इनकार कर दिया है. असल में, दाखिले के लिए आवेदन करने के बाद यह अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया में ही शामिल नहीं हुए हैं. आलम यह है कि बीए, बीएससी, बी.कॉम जैसे पाठ्यक्रमों में आवेदन करने के बाद 25 से लेकर 32% तक अभ्यर्थी गायब हो गए.


बीकॉम पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए कुल 11 हजार 939 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. 3070 यानी करीब 25.7% अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हुए. यही हाल बीए पाठ्यक्रम का भी है. बीए पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए करीब 11401 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इसमें 3107 यानी करीब 27.25% अनुपस्थित रहे हैं. सबसे ज्यादा खराब स्थिति बीएससी मैथ्स और बीएससी बायो में देखने को मिली है. बीएससी बायो में 4226 ने आवेदन किया था इसमें 1359 यानी करीब 32% अनुपस्थित रहे हैं. इसी तरह बीएससी गणित में कुल 7299 में से 2311 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं. 31.66% ने परीक्षा छोड़ दी.

इसे भी पढ़ें-बीएड काउंसलिंग से 2.35 लाख सीटों पर होंगे दाखिले, जानिए क्या है प्रक्रिया



51 कॉलेजों में भी लिए जाएंगे दाखिले
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से केंद्रीकृत प्रवेश प्रणाली की व्यवस्था लागू की गई. इसके तहत लखनऊ और आसपास के जिलों के करीब 51 कॉलेजेस काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होंगे. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने इस सत्र में लखनऊ विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन किया है और प्रवेश परीक्षा दी है उन्हें काउंसलिंग के दौरान कॉलेजों में भी दाखिले का विकल्प मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.