लखनऊ: संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में दो अप्रैल को कोरोना के 15 संदिग्ध आएं, इनमें से 8 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. इसके अलावा पीजीआई मैं भर्ती अन्य वार्डों से भी 5 मरीजों के सैंपल कोरोना वायरस की पुष्टि के लिए भेजे गए हैं.
ट्राइएज में आए 15 लोगों को होम कोरंटाइन की सलाह दी गई है और साथ ही उससे जुड़े दिशा-निर्देश भी उन्हें बताए गए हैं. एसजीपीजीआई मीडिया प्रभारी के अनुसार इस वक्त कोविड-19 का एक मरीज भर्ती है और साथ ही दो अन्य संदिग्ध व्यक्ति ऑब्जरवेशन में रखे गए हैं.
ऑब्जरवेशन में रखे गए मरीजों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी हैं. इसके अलावा एक अप्रैल को एसजीपीजीआई से भेजे गए कोरोना वायरस के सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.