लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 172 तक पहुंच गई है. कोरोना के बढ़ते मामले लोगों के साथ-साथ प्रशासन की भी चिंता बढ़ा रही है. वहीं लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन जरूरतमंद लोगों को लगातार खाना और जरूरी सामान उपलब्ध करा रही है..
गोमतीनगर इलाके के मखदुमपुर इलाके में खंड विकास अधिकारी, चिनहट अजय प्रताप सिंह और उनकी टीम ने गरीब मजदूरों को राशन वितरण किया. इसके साथ-साथ खंड विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि मखदुमपुर ग्राम पंचायत में किसी प्रकार की कमी ना हो और सभी जरूरतमंदों को भोजन और राशन आसानी से मिले.
डीएम ने जारी किया था आदेश
लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एक आदेश जारी करते हुए कहा अब कोई भी शख्स खाना और राशन नहीं बांट सकेगा. इसके लिए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन में सहयोग करना होगा. जो भी शख्स खाना वितरित करना चाहते है वह कलेक्ट्रेट में बने कंट्रोल रूम से संपर्क करें.
चिंतित हुआ स्वास्थ्य विभाग
शुक्रवार को राजधानी में 34 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग भी हलकान हो गया है. कोरोना वायरस के मरीजों में एक दिन में यह प्रदेश में यह अभी तक की सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी है. सभी मरीजों को राजधानी के बलरामपुर हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है. वहीं सीएम योगी लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से चिंतित हैं. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए.