लखनऊ: राज्य में कोरोना का संक्रमण घट रहा है. शुक्रवार को मार्च बाद सबसे कम मौतें 17 दर्ज की गईं,. वहीं सीरो सर्वे की प्राथमिक स्टडी में यूपी के लोगों में हाई एंटीबॉडी मिल रही है. फाइनल रिपोर्ट आने में करीब माहभर का वक्त लगेगा.
शुक्रवार को 24 घंटे में 2 लाख 69 हजार 272 टेस्ट किए गए. इस दौरान 226 लोगों में वायरस की पुष्टि हो गई. साथ ही 17 मरीजों की मौत दर्ज की गई. यूपी में 58 दिन से केस कम हो रहे हैं. मार्च के बाद सबसे कम मौतें रिकॉर्ड की गईं. एक दिन में 320 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. वर्तमान में 3,423 एक्टिव केस रह गए हैं. वहीं शासन से जारी रिपोर्ट में यूपी में चल रहे सीरो सर्वे में 60 हजार से अधिक सैम्पल संग्रह किए गए. इसमें प्राथमिक चरण के टेस्ट में लोगों में हाई एंटीबॉडी मिल रही. इसका मतलब साफ है कि तमाम लोग कोरोना से संक्रमित हुए, लेकिन वह अनजान रहे. वहीं एंटीबॉडी होने से लोगों में तीसरी लहर का खतरा कम होगा.
0.1 फीसद रही पॉजिटीविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद रही है. इसके अलावा 24 घण्टे में जहां राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.1 फीसद रह गई है तो वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. वहीं जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा.
98.5 फीसद पर रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 98 फीसद घटकर साढ़े तीन हजार के करीब रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी तो वहीं अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.5 फीसद हो गई है.
इसे भी पढ़ें:- गांव-गांव चलेगा संचारी रोग अभियान, घर-घर 'दस्तक' देगी टीम
55 जनपदों में दस से कम, 20 जिलों में शून्य
राज्य के 20 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 55 जनपदों में 10 से कम मरीज रहे. 5 जनपदों में डबल डिजिट में मरीज रिकॉर्ड किए गए. वहीं लखनऊ में 13 केस मिले. यहां मार्च के बाद इतने कम मरीज रहे. वहीं किसी मरीजों की मौत नहीं दर्ज हुई.