ETV Bharat / state

'दो गज की दूरी मास्क है जरूरी' पर नहीं है ध्यान, बढ़ रहा संक्रमण का प्रभाव

राजधानी में कोविड-19 का संक्रमण फिर से बढ़ रहा है. लोग बाजारों और सार्वजनिक जगहों पर 'दो गज की दूरी मास्क है जरूरी' को नहीं फॉलो कर रहे. जिला प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस के खात्मे के लिए किए जा रहे दावे फेल साबित हो रहे हैं. डीएम कार्यालय में सैनिटाइजर की मशीनें खराब पड़ी हुई हैं और कोविड-19 हेल्प डेस्क भी सही से काम नहीं कर रहा है.

लखनऊ में कोविड-19 हेल्प डेस्क पर नहीं पहुंच रहे लोग.
लखनऊ में कोविड-19 हेल्प डेस्क पर नहीं पहुंच रहे लोग.
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 11:32 AM IST

लखनऊ: राजधानी पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रही है. जिला प्रशासन सरकारी अस्पतालों से लेकर सार्वजनिक जगहों पर लोगों को जागरूक करने का अभियान चला रहा है. लेकिन लोग बजारों और सार्वजनिक जगहों पर 'दो गज की दूरी मास्क है जरूरी' को नहीं फॉलो कर रहे हैं. हालांकि जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश जागरूकता बढ़ाने का दावा कर रहे हैं. जब इसकी हकीकत जानने के लिए ईटीवी भारत जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा तो तस्वीर बदली नजर आई. यहां जिला कार्यालय में सैनिटाइजर की मशीनें खराब पड़ी हुई हैं. कोविड-19 हेल्प डेस्क भी अब मजह खानापूर्ती का सामान बनकर रह गया है.

डीएम कार्यालय का कोविड-19 डेस्क बना मजाक

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश कोविड-19 कोविड के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता फैला रहे हैं. एक विशेष अभियान के तहत कोविड के संक्रमण पर लगाम लगाने का भी दावा किया जा रहा है, लेकिन विगत एक सप्ताह से राजधानी में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ रही है. ये जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. हालांकि जिलाधिकारी कार्यालय में सैनिटाइजर के लिए लगाए गए ऑटोमेटिक डिस्पेंसर खराब हो चुके हैं. वहीं कोविड-19 हेल्प डेस्क भी अब महज खानापूर्ति तक सीमित रह गया है.

इसे भी पढ़ें-24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,838 मामले, 113 लोगों की मौत

राजधानी में बढ़ रहा है कोरोना वायरस

राजधानी में पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. दो दिन पूर्व भी रेडिसन होटल में एक पार्टी का आयोजन हुआ था, जिसमें फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी भी पहुंची थी. इस पार्टी में शामिल 9 लोग कोरोना वायरस से ग्रसित पाए गए. वहीं कई लोगों की एंटीजन रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बावजूद ऐसे आयोजनों को लेकर प्रशासन लापरवाही कर रहा है.

ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीनें खराब

जिलाधिकारी कार्यालय स्थित कोविड-19 हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारी सीमा शुक्ला ने बताया कि अब दिन भर में गिने चुने लोग ही उनके पास आते हैं. अब लोगों में कोरोना का भय पूरी तरह से खत्म हो चुका है. कार्यालय परिसर में लगी ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीनें काफी दिनों से खराब हैं, जिन्हें ठीक कराने के लिए अधिकारी कोई कदम नहीं उठा रहे.

लखनऊ: राजधानी पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रही है. जिला प्रशासन सरकारी अस्पतालों से लेकर सार्वजनिक जगहों पर लोगों को जागरूक करने का अभियान चला रहा है. लेकिन लोग बजारों और सार्वजनिक जगहों पर 'दो गज की दूरी मास्क है जरूरी' को नहीं फॉलो कर रहे हैं. हालांकि जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश जागरूकता बढ़ाने का दावा कर रहे हैं. जब इसकी हकीकत जानने के लिए ईटीवी भारत जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा तो तस्वीर बदली नजर आई. यहां जिला कार्यालय में सैनिटाइजर की मशीनें खराब पड़ी हुई हैं. कोविड-19 हेल्प डेस्क भी अब मजह खानापूर्ती का सामान बनकर रह गया है.

डीएम कार्यालय का कोविड-19 डेस्क बना मजाक

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश कोविड-19 कोविड के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता फैला रहे हैं. एक विशेष अभियान के तहत कोविड के संक्रमण पर लगाम लगाने का भी दावा किया जा रहा है, लेकिन विगत एक सप्ताह से राजधानी में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ रही है. ये जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. हालांकि जिलाधिकारी कार्यालय में सैनिटाइजर के लिए लगाए गए ऑटोमेटिक डिस्पेंसर खराब हो चुके हैं. वहीं कोविड-19 हेल्प डेस्क भी अब महज खानापूर्ति तक सीमित रह गया है.

इसे भी पढ़ें-24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,838 मामले, 113 लोगों की मौत

राजधानी में बढ़ रहा है कोरोना वायरस

राजधानी में पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. दो दिन पूर्व भी रेडिसन होटल में एक पार्टी का आयोजन हुआ था, जिसमें फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी भी पहुंची थी. इस पार्टी में शामिल 9 लोग कोरोना वायरस से ग्रसित पाए गए. वहीं कई लोगों की एंटीजन रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बावजूद ऐसे आयोजनों को लेकर प्रशासन लापरवाही कर रहा है.

ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीनें खराब

जिलाधिकारी कार्यालय स्थित कोविड-19 हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारी सीमा शुक्ला ने बताया कि अब दिन भर में गिने चुने लोग ही उनके पास आते हैं. अब लोगों में कोरोना का भय पूरी तरह से खत्म हो चुका है. कार्यालय परिसर में लगी ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीनें काफी दिनों से खराब हैं, जिन्हें ठीक कराने के लिए अधिकारी कोई कदम नहीं उठा रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.