लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के टीकाकरण की रफ्तार बढ़ रही है. वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह है. वहीं राजधानी के कई सेंटरों पर गुरुवार को वैक्सीन का संकट हो गया. ऐसे में तमाम लोगों को वापस ही लौटना पड़ा.
एसीएमओ डॉ. एमके सिंह के मुताबिक 121 अस्पतालों में टीकाकरण हुआ. इसमें 59 सरकारी और 62 प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण हुआ. उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल में 10767 लोगों ने वैक्सीन लगवाई, जबकि 2053 ने प्राइवेट अस्पताल में टीकाकरण कराया. वहीं कुछ अस्पतालों में वैक्सीन की किल्लत हुई. इसमें हरौनी ठाकुरगंज स्थित दौलतगंज, शीश महल, सेवा सदन समेत अन्य जगह पर सुबह लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे. लेकिन वैक्सीन खत्म हो गई. इससे टीका लगवाने आए लोगों ने हंगामा किया.
जौनपुर: कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार वृहद पैमाने पर वैक्सीनेशन का काम कर रही है. लेकिन यूपी के जौनपुर में कोविड-19 वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण लोग निराश हो रहे हैं. वैक्सीन सेंटर पर टीकाकरण के लिए आए लोग कह रहे हैं कि अगर वैक्सीन नहीं लगी तो फिर राशन कैसे मिलेगा.
बड़े पैमाने पर उत्साह के साथ सरकार ने कोविड वैक्सीनशन का कार्य शुरू किया. वायरस के संक्रमण से निजात पाने के लिए वैक्सीन की खेप जौनपुर को उपलब्ध कराई गई. गुरुवार को राजकीय लीलावती चिकित्सालय में वैक्सीनेशन के लिए आए लोगों को निराशा हाथ लगी है. वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण बड़ी संख्या में लोग बिना वैक्सीन लगवाए वापस चले गए. वैक्सीन सेंटर के बाहर बोर्ड पर स्पष्ट शब्दों में लिखा है "कष्ट के लिए खेद है. यहां वैक्सीन समाप्त हो गई है".
वाराणसी: प्रदेश के हर जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने खुद वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री समेत अन्य मंत्रियों को जिलों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, जिले में वैक्सीन की भारी कमी है, जिसकी वजह से कई सेंटर्स बंद हो गए हैं और लोगों को निराश लौटना पड़ रहा है.
रजिस्ट्रेशन के बाद भी नहीं लग पा रही वैक्सीन
वैक्सीन की कमी की शिकायतें मिलने के बाद ETV BHARAT की टीम ने वैक्सीनेशन सेंटर्स पर पहुंचकर पड़ताल करने की कोशिश की. केंद्र पर मौजूद कई लोगों ने कहा कि बीते 3 दिनों से लगातार सेंटर के चक्कर काटने के बाद भी उन्हें वैक्सीन नहीं लग रही है. उन्हें यह कह कर वापस लौटाया जा रहा है कि वैक्सीन की भारी कमी है. लोगों ने कहा कि वैक्सीन न लगने के कारण कोविड-19 के बढ़ रहे संक्रमण में डर-डर कर जीना पड़ रहा है. सेंटर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है.