ETV Bharat / state

16 जनवरी को प्रदेश के सिर्फ 311 केन्द्रों पर होगा कोरोना वैक्सीनेशन - वैक्सीन

लखनऊ में बैठक करते हुए अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कोरोना वैक्सिनेसन को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 16 जनवरी को प्रदेश के 311 केन्द्रों पर वैक्सीन लगाई जायेगी. वैक्सीन की लगभग पौने 11 लाख डोज अब तक प्राप्त हो चुकी हैं.उन्होंने बताया कि सभी जनपदों में आज शाम तक कोरोना वैक्सीन पहुंच जायेगी.

अमित मोहन प्रसाद
अमित मोहन प्रसाद
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 8:21 PM IST

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार यानी आज पत्रकार वार्ता की. इसमें उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से प्रदेश भर में कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हो जायेगा.

प्रथम चरण में 311 केन्द्रों होगा वैक्सीनेशन
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 16 जनवरी को प्रदेश के 311 केन्द्रों पर वैक्सीन लगाई जायेगी. वैक्सीन की लगभग पौने 11 लाख डोज अब तक प्राप्त हो चुकी हैं.उन्होंने बताया कि सभी जनपदों में आज शाम तक कोरोना वैक्सीन पहुंच जायेगी.

सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होगा वैक्सीनेशन
उन्होंने बताया वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है. प्रदेश में वैक्सीनेशन का सत्र सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं क्रम के अनुसार कोविड वैक्सीनेशन का कार्य संचालित किया जायेगा.

एक दिन कोरोना के नये मामले
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 506 नये मामले आये हैं. वर्ततान में प्रदेश में 10,080 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. इनमें से 3,796 लोग होम आइसोलेशन में हैं. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में 539 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 5,76,519 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

ई-संजीवन के माध्यम से लिया परामर्श
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 5,788 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है. अब तक 3,91,429 लोग ई-संजीवनी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श ले चुके हैं.

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार यानी आज पत्रकार वार्ता की. इसमें उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से प्रदेश भर में कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हो जायेगा.

प्रथम चरण में 311 केन्द्रों होगा वैक्सीनेशन
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 16 जनवरी को प्रदेश के 311 केन्द्रों पर वैक्सीन लगाई जायेगी. वैक्सीन की लगभग पौने 11 लाख डोज अब तक प्राप्त हो चुकी हैं.उन्होंने बताया कि सभी जनपदों में आज शाम तक कोरोना वैक्सीन पहुंच जायेगी.

सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होगा वैक्सीनेशन
उन्होंने बताया वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है. प्रदेश में वैक्सीनेशन का सत्र सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं क्रम के अनुसार कोविड वैक्सीनेशन का कार्य संचालित किया जायेगा.

एक दिन कोरोना के नये मामले
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 506 नये मामले आये हैं. वर्ततान में प्रदेश में 10,080 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. इनमें से 3,796 लोग होम आइसोलेशन में हैं. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में 539 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 5,76,519 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

ई-संजीवन के माध्यम से लिया परामर्श
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 5,788 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है. अब तक 3,91,429 लोग ई-संजीवनी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श ले चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.