लखनऊः राजधानी में 44 हजार लोगों को कोराना का टीका लगाया जाना है. प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन दो बार लगाई जाएगी. टीकाकरण कार्यक्रम के लिए आधी से ज्यादा तैयारियां लखनऊ में पूरी हो चुकी हैं. लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर ने बताया कि अभी तक इसके लिए स्टोरेज यूनिट बंद कर तैयार हो गई है. वहीं वैक्सीनेशन के लिए समय-समय पर उपकरण भी आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम के लिए अभी तक 730 कर्मचारियों की लिस्ट बनाई जा चुकी है. इन कर्मचारियों को टीका लगाने की ट्रेनिंग ट्रेनर द्वारा दी जाएगी.
ऑनलाइन रहेगा रिकॉर्ड
सीएमओ संजय भटनागर ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर काफी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. इसके लिए राज्य स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत भी हो चुकी है. पहले दिन कार्यशाला के दौरान जनपदों के सीएमओ और इम्यूनाइजेशन ऑफिसर शामिल रहे. उन्होंने बताया कि जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. उनका ऑनलाइन रिकॉर्ड रहेगा. उन्होंने बताया कि टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ रोकने के लिए भी तैयारियां की गई हैं. सीएमओ ने बताया कि जिन लोगों को टीका लगाए जाएगा. उन लोगों को मैसेज के जरिए सूचना दी जाएगी. केंद्रों पर भीड़ ज्यादा न हो इसलिए समय और तारीख का भी ध्यान रखा गया है.