ETV Bharat / state

नई गाइडलाइन के तहत किया जाएगा वैक्सीनेशन, जानें क्या हैं नियम - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के दूसरे दिन यानी 22 जनवरी को प्रदेश भर में डेढ़ लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने की तैयारियां की गई हैं. इसके लिए प्रदेश भर में 1500 वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए हैं. प्रत्येक वैक्सीनेशन बूथ पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

नई गाइडलाइन के तहत किया जाएगा वैक्सीनेशन
नई गाइडलाइन के तहत किया जाएगा वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 2:03 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 1500 वैक्सीनेशन बूथ पर शुक्रवार को वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. जिसको लेकर शासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. शुक्रवार को होने वाला वैक्सीनेशन सरकार की नई गाइडलाइन के तहत किया जाएगा. नई गाइडलाइन के तहत केंद्र सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि वैक्सीनेशन के दौरान किन बातों का ध्यान रखना है. वैक्सीन लगाने से पहले स्वास्थ्य कर्मचारी सुनिश्चित करेंगे कि केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाए.

क्या है नई गाइडलाइन

  • 18 वर्ष से कम आयु के लोगों को वैक्सीन की डोज नहीं दी जाएगी.
  • जिन लोगों को एलर्जी की शिकायत होगी उन्हें वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी.
  • एक ही कंपनी की वैक्सीन की दूसरी डोज लगेगी.
  • गर्भवती महिलाओं या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को वैक्सीन नहीं लगेगी.
  • संक्रमित व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तुरंत बाद वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी.
  • जिन लोगों को मोनोक्लोनल एंटीबॉडी या प्लाज्मा दिया गया है उन्हें भी वैक्सीन की डोज नहीं दी जाएगी.
  • गंभीर रूप से बीमार लाभार्थियों को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी.

शुक्रवार को डेढ़ लाख लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के तहत डेढ़ लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने की तैयारियां की गई हैं. इसके लिए प्रदेश भर में 1500 वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए हैं. प्रत्येक वैक्सीनेशन बूथ पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हमारी तैयारी है कि हम डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन लगाएं.

उत्तर प्रदेश के पास 19,86,000 वैक्सीनेशन की डोज मौजूद
स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पास 19 लाख 86 हजार वैक्सीनेशन की डोज मौजूद हैं. पहले चरण में 10 लाख 75 हजार वैक्सीन डोज की सप्लाई उत्तर प्रदेश में हुई थी, वहीं दूसरे चरण के वैक्सीनेशन से पहले 9,11,270 वैक्सीन की डोज प्रदेश को प्राप्त हुई हैं. अधिकारियों का कहना है कि प्रथम चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के लिए यूपी के पास पर्याप्त मात्रा में डोज मौजूद हैं.

22 जनवरी को राजधानी लखनऊ में 8,500 लोगों को दी जाएगी वैक्सीन
राजधानी लखनऊ में 22 जनवरी को वैक्सीनेशन के लिए 35 वैक्सीनेशन सेंटर चिन्हित किए गए हैं, जहां पर 85 बूथ लगाए जाएंगे. 22 जनवरी को 8500 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 1500 वैक्सीनेशन बूथ पर शुक्रवार को वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. जिसको लेकर शासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. शुक्रवार को होने वाला वैक्सीनेशन सरकार की नई गाइडलाइन के तहत किया जाएगा. नई गाइडलाइन के तहत केंद्र सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि वैक्सीनेशन के दौरान किन बातों का ध्यान रखना है. वैक्सीन लगाने से पहले स्वास्थ्य कर्मचारी सुनिश्चित करेंगे कि केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाए.

क्या है नई गाइडलाइन

  • 18 वर्ष से कम आयु के लोगों को वैक्सीन की डोज नहीं दी जाएगी.
  • जिन लोगों को एलर्जी की शिकायत होगी उन्हें वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी.
  • एक ही कंपनी की वैक्सीन की दूसरी डोज लगेगी.
  • गर्भवती महिलाओं या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को वैक्सीन नहीं लगेगी.
  • संक्रमित व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तुरंत बाद वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी.
  • जिन लोगों को मोनोक्लोनल एंटीबॉडी या प्लाज्मा दिया गया है उन्हें भी वैक्सीन की डोज नहीं दी जाएगी.
  • गंभीर रूप से बीमार लाभार्थियों को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी.

शुक्रवार को डेढ़ लाख लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के तहत डेढ़ लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने की तैयारियां की गई हैं. इसके लिए प्रदेश भर में 1500 वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए हैं. प्रत्येक वैक्सीनेशन बूथ पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हमारी तैयारी है कि हम डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन लगाएं.

उत्तर प्रदेश के पास 19,86,000 वैक्सीनेशन की डोज मौजूद
स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पास 19 लाख 86 हजार वैक्सीनेशन की डोज मौजूद हैं. पहले चरण में 10 लाख 75 हजार वैक्सीन डोज की सप्लाई उत्तर प्रदेश में हुई थी, वहीं दूसरे चरण के वैक्सीनेशन से पहले 9,11,270 वैक्सीन की डोज प्रदेश को प्राप्त हुई हैं. अधिकारियों का कहना है कि प्रथम चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के लिए यूपी के पास पर्याप्त मात्रा में डोज मौजूद हैं.

22 जनवरी को राजधानी लखनऊ में 8,500 लोगों को दी जाएगी वैक्सीन
राजधानी लखनऊ में 22 जनवरी को वैक्सीनेशन के लिए 35 वैक्सीनेशन सेंटर चिन्हित किए गए हैं, जहां पर 85 बूथ लगाए जाएंगे. 22 जनवरी को 8500 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.